बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद अब यह पोस्टर फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रहा है...
Trending Photos
नई दिल्ली: संजय दत्त स्टारर मोस्ट अवेटेड 'प्रस्थानम' अब जल्द ही रिलीज होने जा रही है. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद अब फिल्म का एक नया और दमदार पोस्टर फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रहा है. यह पोस्टर फिल्म में संजय दत्त के लुक से लेकर उनके किरदार को भी बयां कर रहा है.
यह फिल्म भी तेलुगु फिल्म 'प्रस्थानम' की हिंदी रीमेक है. जो अब जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है. इस पोस्टर की बात करें तो इसमें एक शाही कुर्सी पर बैठे संजय दत्त बेहद अर्टेक्टिव नजर आ रहे हैं. संजय दत्त का फिल्म में नाम बलदेव प्रताप सिंह है. देखिए यह पोस्टर...
Earn the legacy... virasat se nahi, kabiliyat se! #Prasthanam in cinemas on 20th September 2019.@mkoirala @bindasbhidu @ChunkyThePanday @alifazal9 @AmyraDastur93 @satyajeet_dubey @thechahatt #DivinaaThackur @devakatta @maanayata_dutt @Sandy_Bhargava pic.twitter.com/9pSo7ynSKB
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 8, 2019
संजय के इस दमदार लुक के साथ ही पोस्टर पर लिखा है, 'यह गद्दी विरासत से नहीं काबिलियत से मिलती है.' यह डायलॉग इस पोस्टर को और ज्यादा बेहतरीन बना रहा है. अब तक सामने आए टीजर और पोस्टर्स से यह तो जाहिर हो ही रहा है कि यह पावरफुल परिवार और उसके अंदर चल रही पॉलिटिक्टस की कहानी है जिसमें अपने हक की मांग पर लड़ाई चल रही है. फिल्म का ट्रेलर आना अभी बाकी है और उसे देखने के बाद कहानी काफी हद तक क्लियर हो जाएगी.
Video: रिलीज हुआ संजय दत्त की 'प्रस्थानम' का टीजर, बोले- 'फैसला करो रामायण या महाभारत'
यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में हिट होने जा रही है. इस फिल्म 'प्रस्थानम' का निर्देशन देव कट्टा ने किया है और संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, अमायरा दस्तूर जैसे सितारों ने भी काम किया है.
This year, power will not be inherited but earned! Happy to share the #PrasthanamTeaser with you all - https://t.co/vvye4cShsx
Releasing on 20th September 2019.
@duttsanjay @mkoirala @bindasbhidu @ChunkyThePanday @alifazal9 @AmyraDastur93 @satyajeet_dubey
— Maanayata Dutt (@maanayata_dutt) July 29, 2019
यह फिल्म पिछले साल फर्श पर चली गई और एक निर्माता के रूप में संजय दत्त की बॉलीवुड में वापसी हुई. अभिनेता ने आखिरी बार 2011 की कॉमेडी फिल्म 'रास्कल्स' को प्रोड्यूस किया था.