Video: सपना चौधरी ने टल्ली होकर किया ऐसा डांस, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
Advertisement
trendingNow1557666

Video: सपना चौधरी ने टल्ली होकर किया ऐसा डांस, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज

सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि डांस ऐसे करो जैसे कोई नहीं देख रहा इसलिए मैं कभी नहीं थकती क्योंकि डांस मेरा जुनून है. 

सपना चौधरी (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: एक्टर और सिंगर सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं तो आग लगा देती हैं. सपना जितनी फेमस लोगों के बीच हैं उतनी ही एक्टिव वो सोशल मीडिया पर भी रहती हैं. सपना चौधरी ने अपने एक डांस वीडियो का रीमिक्स वर्जन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो 'हट जा ताऊ' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. कुछ ही घंटों के भीतर सपना के इस डांस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 

सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि डांस ऐसे करो जैसे कोई नहीं देख रहा इसलिए मैं कभी नहीं थकती क्योंकि डांस मेरा जुनून है. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Video: सपना चौधरी के गाने ने यूट्यूब पर मचाया गदर, फैंस बोले- 'देसी स्टाइल में वापस आ जाओ'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dance like no one’s watching . Never too tired to dance ‘cus it’s my PASSION 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

बता दें कि डांस और एक्टिंग के बाद सपना चौधरी का सिंगिंग डेब्यू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सपना चौधरी और दलेर मेहंदी की आवाज में आया सॉन्ग 'बावली तरेड़' यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. दो महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बाद सपना ने ईद के मौके पर दूसरा गाना 'नचके दिखा दे' रिलीज किया था. इस गाने में सपना के साथ सिंगर वसीम शेख नजर आ रहे हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news