Video : सपना चौधरी के ठुमकों से झूम उठा दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम, लोग बोले- 'सुपर डांस'
topStories1hindi486530

Video : सपना चौधरी के ठुमकों से झूम उठा दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम, लोग बोले- 'सुपर डांस'

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए नए साल के जश्न पर सपना के ठुमकों से पूरा हाल नाच उठा.

Video : सपना चौधरी के ठुमकों से झूम उठा दिल्ली का  तालकटोरा स्टेडियम, लोग बोले- 'सुपर डांस'

नई दिल्ली : हरियाणा की जानी मानी छोरी सपना चौधरी ने नए साल की शुरुआत अपने धमाकेदार डांस इवेंट्स से की है. गोवा से लेकर दिल्ली तक सपना ही सपना छाई हुई हैं. हाल में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए नए साल के जश्न पर सपना के ठुमकों से पूरा हाल नाच उठा. सपना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इवेंट के वीडियो को शेयर किया है. सपना के इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 


लाइव टीवी

Trending news