VIDEO: सारा के साथ सेल्फी लेते हुए शख्स ने की ऐसी हरकत, खा रहा है गाली
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि स्टार्स को भी अपनी निजी जिंदगी जीने का हक है, उन्हें हर जगह घेर लेना सही नहीं है और ऊपर से ऐसा व्यवहार तो बिल्कुल भी सही नहीं है.
Trending Photos

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने फैंस की बहुत इज्जत करती हैं, यह बात साबित होती है सारा की सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों और वीडियो से, जिसमें वह हमेशा ही अपने फैंस के साथ अच्छा व्यवहार करती दिखाई देती हैं. कई बार फैंस के व्यवहार से सारा असहज भी हुईं, लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में परिस्थिति को संभाला, वह उनके मैच्योर बिहेवियर को दिखाता है.
सारा पिछले कुछ दिनों से विदेश में थीं. वह हाल ही में छुट्टियां मनाकर देश लौटीं तो एयरपोर्ट कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की जिद करने लगे. सारा सभी के साथ बेहद सम्मानजनक तरीके से सेल्फी खिंचवा रही थीं कि तभी एक फैन उनके करीब आने लगा. शख्स का कंधा सारा को टच हुआ, जिससे वह असहज होकर पीछे हट गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओर सारा के व्यवहार की तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर इस घटना के लिए जिम्मेदार शख्स को तमीज सिखाने की कोशिश हो रही है.
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि स्टार्स को भी अपनी निजी जिंदगी जीने का हक है, उन्हें हर जगह घेर लेना सही नहीं है और ऊपर से ऐसा व्यवहार तो बिल्कुल भी सही नहीं है. सारा के फैंस उन्हें मोस्ट डिसेंट एक्ट्रेस बता रहे हैं और हमेशा लोगों से स्माइल के साथ मिलने वाले उनके नेचर की तारीफ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जल्द ही सारा अली खान 'लव आजकल' के सीक्वेल में दिखेंगी, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं. वरुण धवन के साथ वह 'कुली नंबर-1' के रीमेक में दिखाई देंगी. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'केदारनाथ' से की थी, उसके बाद उन्होंने 'सिंबा' में काम किया था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं.
More Stories