नई दिल्ली: अपनी पहली ही फिल्म से बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली सारा अली खान भले ही स्टार बन चुकी हैं. लेकिन दोस्तों के साथ घूमना फिरना और मस्ती करना उन्हें आज भी बेहद पसंद है. लेकिन स्टार होते हुए भी अपने इस शौक को पूरा करने का तरीका भी सारा अली खान को बखूबी आता है. जी हां हो सकता है
बुरके में छिपाया चेहरा
मंगलवार को जहां पूरा देश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट्स में बिजी था उसी समय बॉलीवुड स्टार सारा अली खान अपनी ही फिल्म देखने आम लोगों की तरह थिएटर में थीं. हालांकि लोग उन्हें पहचान न पाएं इस बात का ध्यान रखते हुए सारा ने बुरका पहन रखा था. अपनी बुरके वाली तस्वीरों को सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया.
सारा अली खान बुरके में पहुंची केदारनाथ देखने, फोटो साभार: INSTAGRAM @Sara ali khan
बुरखे वाली सारा अली खान की ये अदा उनके फैंस को इतनी पसंद आई कि तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं. सारा ने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए एक तस्वीर में अपना चेहरा नकाब में छिपाया है तो दूसरी तस्वीर में उनका शरारती चेहरा चमकता नजर आ रहा है.
सारा अली खान बुरके में पहुंची केदारनाथ देखने, फोटो साभार: INSTAGRAM @Sara ali khan
बता दें कि सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही 27 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
गौरतलब है कि इस फिल्म से जैसी उम्मीद की जा रही थी, वह उस पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म की कहानी दर्शकों को छू नहीं पाई. जब भी हमें उत्तराखंड त्रासदी की याद आती है, तो हमारे रोंगटे आज भी खड़े हो जाते हैं. इसलिए लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस फिल्म में भी वह दर्द छलकता हुआ नजर आएगा, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ. यह फिल्म इमोशनली भी लोगों को चट नहीं कर पाई.