आहना कुमरा का कहना है कि भले ही वह फिल्म अभिनेत्री बनने का सपना लिए बड़ी हुई हों, लेकिन एक कलाकार के लिए थिएटर (रंगमंच) को वह वास्तविक माध्यम मानती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: डिजिटल दुनिया और हिंदी फिल्मों में एक साथ काम कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आहना कुमरा जल्द ही एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. अपने आगामी वेब सीरीज 'आयशा: सीजन 3' में वह एक सख्त मिजाज इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. वहीं, आहना कुमरा का कहना है कि भले ही वह फिल्म अभिनेत्री बनने का सपना लिए बड़ी हुई हों, लेकिन एक कलाकार के लिए थिएटर (रंगमंच) को वह वास्तविक माध्यम मानती हैं.
क्या कहना है आहना का
यह पूछे जाने पर कि अभिनय का कौन सा माध्यम उनके भीतर के कलाकार को आकर्षित करता है तो आहना ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "बिल्कुल, सिनेमा या वेब शोज मुझे कई प्रयोगात्मक किरदार करने का मौका देते हैं, लेकिन मैं कहूंगी कि जब कलाकार के लिए माध्यम की बात आती है तो वह थिएटर है फिल्म नहीं." उन्होंने कहा कि परफॉर्मेस पूरा होने के बाद अंत में फिल्म में एडिटिंग के दौरान उनका कौन सा दृश्य रखा जाता है यह उनके हाथ में नहीं है. वहीं, दूसरी ओर थिएटर में अगले 45 मिनट या एक घंटे परफॉर्म करने के दौरान मंच पर गतिविधि, हावभाव, तुरंत प्रतिक्रिया पाने आदि पर उनका नियंत्रण होता है.
आइए, देखते हैं आहना कुमरा की 10 ग्लैमरस तस्वीरें-
टीवी शो 'युद्ध' में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकीं आहना ने 'इनसाइड एज' और 'रंगबाज' जैसी वेब सीरीज और हालिया रिलीज फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में बेहतरीन अभिनय से मनोरंजन उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
(फोटो साभारः सारी तस्वीरें आहना कुमरा के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)