नए फोटोशूट में दिखा श्रद्धा कपूर का अलग अंदाज, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें
Advertisement
trendingNow1557984

नए फोटोशूट में दिखा श्रद्धा कपूर का अलग अंदाज, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें

श्रद्धा जल्द ही 'बाहुबली' प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इसी महीने 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

फिल्म 'साहो' तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी (फोटो साभारः इंस्टाग्राम- shraddhakapoor/graziaindia)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. यही वजह है कि आज वह बॉलीवुड की मशहूर अदाकारों में से एक हैं. श्रद्धा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ जुड़ी हुई हैं और आए दिन वह अपना अपडेट्स यहां देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने श्रद्धा ने फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसकी एक तस्वीर को उन्होंने खुद अपने इंस्ट अकाउंट पर शेयर की है. सोशल मीडिया पर लोग श्रद्धा की इस फोटोशूट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

बता दें, श्रद्धा जल्द ही 'बाहुबली' प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इसी महीने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसी दिन बॉलीवुड की दो और फिल्में (अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस') रिलीज होने वाली थी इसलिए 'साहो' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. अब फिल्म 'साहो' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. बता दें कि 'साहो' में श्रद्धा ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है. इस भूमिका के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए को बताया था, "मैं पहली बार पुलिस की भूमिका निभाने के लिए अति-उत्साहित हूं. यह एक ऐसा स्पेशल फील है. यह एक सम्मान है. मेरे लिए देश का प्रतिनिधित्व करने वाला रोल मिला.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GRAZIA India (@graziaindia) on

फिल्म 'साहो' सुजीत द्वारा निर्देशित हैं और तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. द्धा कपूर आज बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. महज 8 साल के करियर में श्रद्धा ने सफलता की ऊचांइयों को छुआ है. बॉलीवुड के जाने-माने विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने बाकी स्टारकिड्स से अलग अपनी पहचान बनाई है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GRAZIA India (@graziaindia) on

क्या आप जानते हैं कि आपकी चहेती एक्ट्रेस श्रद्धा किसी जमाने में फुटबॉल खिलाड़ी बनने की ख्वाहिश रखती थीं. एक खिलाड़ी और एक्टर होने के साथ-साथ श्रद्धा कपूर एक अच्छी सिंगर भी हैं इस बात का परिचय वह आए दिन अपनी फिल्मों में बेहतरीन रोमांटिक ट्रेक गाकर देती रहती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

बता दें, श्रद्धा की मां शिवांगी कपूर एक बेहतरीन सिंगर हैं. वहीं श्रद्धा अपने फिल्मी करियर के पहले अमेरिकन स्कुल ऑफ बॉम्बे में पढ़ाई के दौरान वह फुटबॉल और हैंडबॉल खेलती थीं. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए बोस्टन गईं जहां उनका खेल से नाता टूट गया. फेसबुक तो हम सभी चलाते हैं लेकिन श्रद्धा के लिए सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना कुछ ज्यादा ही लकी साबित हुआ. क्योंकि फेसबुक पर उनकी तस्वीरें देखकर ही फिल्ममेकर अंबीका हिन्दुजा ने उन्हें पहली फिल्म 'तीन पत्ती' में एक भूमिका के लिए चुना. इस तरह श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपनी डेब्यू फिल्म की. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन श्रद्धा की लाइफ निकल पड़ी.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news