Urfi Javed Shocking Decision: नाम के कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद का हो गया हृदय परिवर्तन, बॉडी दिखाने के लिए मांगी माफी; बोलीं- बदल लूंगी खुद को
topStories1hindi1634462

Urfi Javed Shocking Decision: नाम के कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद का हो गया हृदय परिवर्तन, बॉडी दिखाने के लिए मांगी माफी; बोलीं- बदल लूंगी खुद को

Urfi Javed ने ट्विटर पर ऐसा ट्वीट कर दिया है कि वो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. उर्फी के इस फैसले को जानकर आप  शॉक्ड हो जाएंगे.

Urfi Javed Shocking Decision: नाम के कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद का हो गया हृदय परिवर्तन, बॉडी दिखाने के लिए मांगी माफी; बोलीं- बदल लूंगी खुद को

Urfi Javed Shocking Tweet: कभी तार, कभी बोरी तो कभी ब्लेड...उर्फी जावेद (Urfi Javed) कपड़ों की जगह इन अतरंगी चीजों से अपने बदन को ढककर कैमरे के सामने आती रहती हैं. एक्ट्रेस को इस तरह से देखकर जहां कुछ लोग उनके फैशन सेंस की तारीफ करते हैं तो वहीं कुछ लोग इतने ज्यादा भड़क जाते हैं कि वो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. यहां तक कि उर्फी के इन कपड़ों को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी हो चुकी है. लेकिन अब उर्फी जावेद लोगों के भद्दे कमेंट्स और ट्रोल होने से तंग आकर ऐसा कदम उठाया है जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.


लाइव टीवी

Trending news