Raveena Tandon: आप मजाक कर रहे हैं ना! पद्म श्री मिलने पर रवीना का रिएक्शन खींच रहा लोगों का ध्यान
Raveena Tandon: एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को जल्द ही पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस साल भारत सरकार की तरफ से पद्म अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट में रवीना का नाम भी शामिल है. इस खबर के बाद देखें कैसा था मस्त-मस्त गर्ल का रिएक्शन!
Written ByPreeti Pal|Last Updated: Jan 26, 2023, 09:28 PM IST
Raveena Tandon on Padam shri: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम इस साल पद्म श्री अवॉर्ड विनर की लिस्ट में शामिल है. हालांकि, इस खबर के बाद एक्ट्रेस का रिएक्शन काफी हैरान कर देने वाला था. मस्त-मस्त गर्ल रवीना ने 'क्या? सच में? आप लोग मजाक कर रहे हैं ना?' कुछ इस तरह के रिएक्शन दिए. दरअसल, 26 जनवरी के मौके पर भारत सरकार की ओर से पद्म श्री अवॉर्ड विनर्स के नामों की अनाउंसमेंट की गई थी. इस लिस्ट में रवीना टंडन के अलावा डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' (Natu Natu) के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी का नाम भी शामिल था.
हम सभी जानते हैं कि हाल ही में आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' को 95 अकादमी अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल गाने की कैटेगरी में इंडिया की तरफ से शामिल किया गाया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की वजह से खूब चर्चा मिली थी. इसके अलावा ये गाना ऑस्कर्स की रेस में भी दौड़ रहा है. खैर, अब रवीना टंडन ने खुद को पद्म श्री अवॉर्ड दिए जाने पर लोगों को धन्यवाद दिया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा-'मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं और क्या कहूं?! बस मैं लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं. उनके प्यार की वजह से ही मैं फिल्म इंडस्ट्री इतने सालों तक टिकी हुई हूं. मेरे लिए ये साल पुरस्कारों का ही साल रहा है. हां मगर मैं सच में इसकी उम्मीद नहीं कर रही थी. इसी वजह से मैं नहीं जानती कि कैसे रिएक्ट करूं.'
आपको बता दें कि रवीना टंडन के पिता रवि टंडन भी बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रह चुके हैं. अपने पापा के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेन ने कहा- 'पापा को एक साल होने वाला है (रवीना के पिता के निधन के बाद). एक्ट्रेस ने आगे कहा- उनका जन्मदिन भी उसी महीने में है और मुझे अवॉर्ड भी उसी दिन मिला है. ये सच में खास है. वहीं, बात करें रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म 'KGF 2' में देखा गया था. दर्शकों ने उनके किरदार रामिका सेन को खूब पसंद किया. जल्द ही अब रवीना 'घुड़चढ़ी' में नजर आएंगी. साथ ही बात करें एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडीनी से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. इतना ही नहीं रवीना ने दो लड़कियों को गोद भी लिया हुआ है.