शबाना आजमी की मां शौकत कैफी नहीं रहीं, 91 की उम्र में हुआ निधन
शौकत कैफी ने प्रसिद्ध उर्दू कवि और गीतकार कैफी आजमी से शादी की थी, जिनका वर्ष 2002 में मुंबई में ही निधन हो गया था.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) की मां शौकत कैफी (Shaukat Kaifi) का शुक्रवार शाम मुंबई में उनके आवास पर कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया. दिग्गज फिल्म अभिनेत्री शौकत कैफी 91 साल की थीं और काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. वह अपने बच्चों (शबाना आजमी और बाबा आजमी) के साथ रह रही थीं. शौकत कैफी ने प्रसिद्ध उर्दू कवि और गीतकार कैफी आजमी से शादी की थी, जिनका वर्ष 2002 में मुंबई में ही निधन हो गया था.
जावेद अख्तर ने दी जानकारी
कैफी के दामाद और लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने इस बात को अपने ट्विटर अकाउंट पर कंफर्म किया है. शौकत कैफी ने 'बाजार', 'उमराव जान', 'गरम हवा' और 'मीरा नायर' की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में भी काम किया है. उनकी आखिरी फिल्म शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म साथिया थी. इस फिल्म में वे बुआ के रोल में नजर आई थीं.
Heartfelt condolences to @AzmiShabana @Javedakhtarjadu and their family at losing the ‘chhaya’ of Shaukat Aapa. She was kind, had a big heart and radiated an intellect that pierces to your soul.
A giant tree has fallen! pic.twitter.com/NIpGYWnuUO— Pankaj Pachauri (@PankajPachauri) November 22, 2019
शौकत और कैफी की प्रेमकथा और उनके संस्मरणों की किताब 'कैफी और मैं' बहुत मशहूर है. बेटी शबाना ने अपने पति जावेद अख्तर के साथ मिलकर इसका थिएटरों में प्रभावी मंचन किया है. इसमें शबाना ने शौकत की जिंदगी और जावेद अख्तर ने कैफी के किरदार को अपने लफ्जों में पिरोया है.