Shah Rukh Khan को लेकर बड़ी खबर है. किंग खान और गौरी अपने घर को कंस्ट्रक्ट करवाना चाहते हैं. जिसके लिए इन्होंने एप्लीकेशन दाखिल की हुई है. खबरों की मानें तो ये दोनों दो फ्लोर और बनवाना चाहते हैं.
Trending Photos
Shah Rukh Khan Mannat: आज से 23 साल पहले शाहरुख खान ने अपने सपनों का महल खरीदा था. जिसका नाम 'मन्नत' रखा. 2091.38 स्क्वायर फीट के एरिए में फैला ये लग्जरी बंगला मुंबई के सबसे पॉश इलाके बांद्रा में है. जो 6 फ्लोर का बना है. खबरों की मानें तो अपने इस बंगले को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कंस्ट्रक्ट करवाना चाहते हैं. जिसके लिए उनकी वाइफ और बिजनेस वूमेन गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी में एप्लीकेशन फाइल की है.
बनवाने में लगेंगे 25 करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी और शाहरुख अपने 6 फ्लोर के बंगले में दो और माले बनवाना चाहते हैं. जिसके लिए गौरी खान ने 9 नवंबर से पहले कोस्टल जोन ऑफिस में अर्जी पत्र दाखिल किया था. जिसका फैसला बुधवार को आना है. खबरों की मानें तो अगर शाहरुख और गौरी की ये एप्लीकेशन अप्रूव हो जाती है तो छठा और सातवां फ्लोर बनवाने के लिए करीबन 25 करोड़ लग सकते हैं.
2001 में शाहरुख ने खरीदा था इसे
ये कोलोनियल स्टाइल में 1914 में बना था. इसका पहले नाम 'विला वियना' था. लेकिन साल 2001 में किंग खान जैसे ही इस आलीशान बंगले के मालिक बने तो इसका नाम बदलकर 'मन्नत' कर दिया. शाहरुख खान के घर के बाहर हजारों की संख्या में फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बड़े मौकों पर इकट्टा होते हैं. शाहरुख भी हर साल फैंस की इच्छा पूरी करते हैं और उनसे मिलने हमेशा पहुंचते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और गौरी के इस घर की कीमत करीबन 200 करोड़ है. अगर ये बंगले में और ज्यादा फ्लोर बन जाते हैं तो ये अंबानी परिवार के एंटीलिया को लग्जरी में कड़ी टक्कर दे सकता है.
वर्कफ्रंट
साल 2023 शाहरुख खान के लिए दमदार रहा. इस साल शाहरुख ने बैक टू बैक 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में 'जवान', 'पठान' और 'डंकी' दी. हालांकि इस साल उनकी एक भी रिलीज नहीं हुई. लेकिन किसी ना किसी वजह से वो पूरे साल लाइमलाइट में छाए रहे. फिलहाल, एक्टर जल्द ही बेटी सुहाना के साथ 'किंग' फिल्म में नजर आने वाले हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.