ईशा अंबानी के संगीत में जमकर नाचे शाहरुख, साथ में ठुमके लगाते नजर आए आमिर खान
topStories1hindi477008

ईशा अंबानी के संगीत में जमकर नाचे शाहरुख, साथ में ठुमके लगाते नजर आए आमिर खान

शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक सबने अंबानी फैमिली के साथ जमकर ठुमके लगाए. 

ईशा अंबानी के संगीत में जमकर नाचे शाहरुख, साथ में ठुमके लगाते नजर आए आमिर खान

नई दिल्ली : ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत में बॉलीवुड के सितारों ने जमकर शमां बांधा. शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक सबने अंबानी फैमिली के साथ जमकर ठुमके लगाए. उदयपुर में चल रहे प्री-वेडिंग सेरेमनी के सामने आए वीडियोज में फिल्म इंडस्ट्री की बच्चन फैमिली से लेकर खान्स तक सभी ने स्टेज में आग लगा दी. इस सेरेमनी से शाहरुख खान और आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों साथ में डांस करते दिख रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news