शाहरुख खान की 'किंग' के खूंखार विलेन बनेंगे अभिषेक बच्चन, बॉडी पर करेंगे काम, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अवतार
Advertisement
trendingNow12679555

शाहरुख खान की 'किंग' के खूंखार विलेन बनेंगे अभिषेक बच्चन, बॉडी पर करेंगे काम, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

King फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की 'किंग' में अभिषेक बच्चन की एंट्री हो गई है. इस फिल्म में जूनियर बच्चन निगेटिव रोल प्ले करते दिखेंगे. इस खबर के आते ही फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर पहुंच गया है.

अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान

Abhishek Bachchan in King Film: बैक टू बैक हैट्रिक देने वाले शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों किंग खान अपनी इसी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एंट्री हो गई है.खबरों की मानें तो अभिषेक बच्चन इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करेंगे.  

फिजीक पर करेंगे काम
रिपोर्ट्स की मानें अभिषेक बच्चन शाहरुख की फिल्म में विलेन बनने के लिए अपनी बॉडी पर काम करेंगे. कहा जा रहा है कि एक्टर को अपने फिजीक पर काफी काम करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद चाहते हैं कि  जूनियर बच्चन ऐसे लुक में स्क्रीन पर दिखे, जिसे पहले कभी किसी ने ना देखा हो. खबरों की मानें तो एक्टर शाहरुख खान के फिजीक से मिलता जुलता यानी कि एक दम दुबले पतले अवतार में नजर आ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो फिल्म में अभिषेक का लुक ट्रांसफॉर्मेंशन एक मेजर पार्ट होगा. सिद्धार्थ आनंद की प्लानिंग स्क्रीन पर दो जबरदस्त सितारों की जोरदार टक्कर का है. कहा तो ये भी जा रहा है कि शाहरुख भी अपने फिजीक पर काम कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared @dyavol.x)

'फिल्म के बदले प्रोड्यूसर बस सोना चाहता था...' कास्टिंग काउच पर अंकिता लोखंडे का खुलासा, बोलीं- उन्होंने मुझसे

इस महीने फ्लोर पर आएगी फिल्म

कहा जा रहा है कि किंग फिल्म इस महीने फ्लोर पर आ सकती है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी. फिल्म का पहला शिड्यूल मुंबई में और उसके बाद यूरोप में शूटिंग होगी. खास बात है कि 'किंग' फिल्म में शाहरुख अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच काफी है. ऐसे में दर्शक इस फिल्म से जुड़ा छोटे से छोटा अपडेट भी जानने में काफी दिलचस्पी बनाए हुए हैं.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news