नई दिल्ली: शाहिद कपूर ( Sahid Kapoor ) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक हैं. सोशल मी़डिया पर शाहिद मीरा की रोमांटिक फोटो काफी वायरल होती हैं. शाहिद कपूर ने 7 जुलाई 2015 को मीरा राजपूत संग शादी रचाई थी. शादी के इतने सालों बाद शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए कुछ ऐसा किया है जिससे मीरा काफी खुश हैं. मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर शाहिद की तारीफ की है.
दरअसल शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के लिए पास्ता बनाया था. शादी के पांच साल हो गए हैं और पहली बार शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के लिए कुछ बनाया है. मीरा ने इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा, 'पांच साल में पहली बार मेरे पति ने मेरे लिए कुक किया है और ये अभी तक का बेस्ट पास्ता है जो मैंने खाया है.'
आपको बता दें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लॉकडाउन में भी शाहिद ने मीरा के साथ कई फोटो वीडियो शेयर किए. मीरा और शाहिद के दो बच्चे मीशा और जैन कपूर हैं. कोरोना वायरस के चलते इन दिनों फिल्मों की शूटिंग बंद है तो ऐसे में शाहिद कपूर अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहे हैं.
ये भी देखें-
शाहिद कपूर फिल्म 'कबीर सिंह' में लास्ट नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर 'कबीर सिंह' ने दमदार प्रदर्शन किया था. वहीं शाहिद की अगली फिल्म 'जर्सी' है जिसकी लॉकडाउन से पहले वो शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें