नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में मॉर्निग बाइक राइड का लुफ्त उठाते नजर आए. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वह बाइकर जैकेट, पैंट और बूट पहने फुल टशन में दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मॉर्निग राइड.'
इस पोस्ट को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अब तक कुल 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
आने वाले दिनों में अभिनेता को फिल्म 'जर्सी' में देखा जाएगा.
'जर्सी' इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है. इस वर्जन को भी गौतम तिन्नानुरी ही निर्देशित कर रहे हैं.