एक कहानी का अंत, दूसरी की शुरुआत है : शाहरुख खान
trendingNow1511569

एक कहानी का अंत, दूसरी की शुरुआत है : शाहरुख खान

शाहरुख खान का कहना है कि जब एक कहानी समाप्त होती है, तब दूसरी कहानी की शुरुआत होती है. 

एक कहानी का अंत, दूसरी की शुरुआत है : शाहरुख खान

नई दिल्ली : दुबई पर्यटन के प्रचार अभियान के समाप्त होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि जब एक कहानी समाप्त होती है, तब दूसरी कहानी की शुरुआत होती है. 53 वर्षीय सुपरस्टार वीडियो की एक श्रंखला में दिखाई दिए थे, जो कि दुबई पर्यटन के बीमाईगेस्ट प्रचार अभियान का एक हिस्सा थी.  

शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने दुबई में छिपे तीन सिक्कों को ढूंढने के अपने सफर को दर्शाया है. 

Video : दुबई में मनाएं समर वेकेशन, शाहरुख खान दे रहे अपना मेहमान बनने का न्योता

उन्होंने वीडियो को शीर्षक दिया कि एक कहानी की समाप्ति दूसरी की शुरुआत है. मुझे मेरे दुबई में अगले रोमांचक सफर पर जाने के लिए किसने आमंत्रित किया? देखिए अब पूरी श्रंखला. बी माई गेस्ट. दुबई आएं. 

बीमाईगेस्ट प्रचार अभियान सोशल मीडिया और ऑनलाइन मंचों पर फिल्माई गई एक श्रृंखला है, जिसमें दुबई के प्रसिद्ध स्थलों और जगहों को दिखाया गया है. 

 

Trending news