Vimal Ad में अब Shahrukh Khan भी आएंगे नजर, ट्रोलर्स ने जमकर बनाए मीम्स
अजय देवगन (Ajay Devgn) को विमल एड में शुरू से ही देखा गया है. मामला चाहे कुछ भी हो यूजर्स अजय देवगन का मुद्दा उठते ही विमल का नाम जोड़ देते हैं. इसी विमल के एड में अब बॉलीवुड के किंग खान का नाम भी जुड़ गया है.
नई दिल्ली: विमल की बात हो और अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम ना लिया जाए ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन अब अजय के साथ आपको शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का भी नाम लेना होगा क्योंकि अब इसी विमल के एड में अब बॉलीवुड के किंग खान का नाम भी जुड़ गया है.
मीम्स की बौछार
कई लोगों को अजय के साथ शाहरुख का विमल एड में स्क्रीन स्पेस शेयर करना बिल्कुल नहीं भाया और फिर शुरू हुई मीम्स की बौछार
यह भी पढ़ें- गिरते-गिरते बचीं Shilpa Shetty, कहा- ऐ भाई, जरा देख के चलो
VIRAL VIDEO
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें