नई दिल्ली: इंटरनेट पर वेब सीरीज ‘माया’से धमाल मचा चुकीं एक्ट्रेस शमा सिकंदर इन दिनों अब अपनी तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन दिनों वह सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और यहां लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इनकी तस्वीरों में लोगों के कमेंट्स पढ़ने के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि शमा कि तस्वीरें उनके फैंस को लगातार झटका भी दे रही हैं. बता दें, बीते रविवार (4 अगस्त) को उन्होंने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
4 अगस्त 1981 में राजस्थान के मकराना में जन्मीं शमा ने 2003 में टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' से घर-घर में मशहूर हो गई थीं. शमा ने कई फिल्मों में भी साइड रोल्स किए लेकिन अचानक से वो एक दिन लाइमलाइट से बाहर चली गईं. शमा ने कुछ साल पहले एक धमाकेदार कमबैक किया और उनको पहचान पाना मुश्किल हो गया. शमा कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद बिलकुल बदल गईं. शमा सिकंदर टीवी और बॉलीवुड में करियर बनाने के बाद विदेश में सैटल हो चुकी हैं.
बता दें कि शमा 'बालवीर' में 'भयंकर परी' का किरदार प्ले करके फेमस हुईं. शमा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं उनकी तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर काफी पंसद कर रहे हैं. शमा अपने अलग-अलग लुक्स के चलते इंटरनेट पर छाईं रहती हैं.
शमा ने कई फिल्मों में भी साइड रोल्स किए लेकिन अचानक से वो एक दिन लाइमलाइट से बाहर चली गईं. शमा इन दिनों हॉलीडे पर हैं और तुर्की में छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं. बता दें टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने लुक चेंज के बाद खबरों में छाई रहीं.
शमा ने अपना एक्टिंग डेब्यू हिट टीवी शो से किया था और उसके बाद उन्हें हर घर में पहचान मिली. शमा ने कुछ साल पहले एक धमाकेदार कमबैक किया और उनको पहचान पाना मुश्किल हो गया. शमा कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद बिलकुल बदल गईं.