Shatrughan Sinha ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में उस वाकये के बारे में बताया जब उन्होंने सिगरेट को लेकर शाहरुख खान की क्लास लगा दी थी. एक्टर ने कहा वो भी सालों पहले सिगरेट छोड़ चुके हैं. साथ ही लोगों से तंबाकू का इस्तेमाल ना करने की अपील की.
Trending Photos
Shatrughan Sinha On Shah Rukh Khan Smoking: बॉलीवुड के सितारों में शाहरुख खान का नाम सबसे ज्यादा सिगरेट पीने वाले सितारों में लिया जाता था. हालांकि एक्टर ने इस साल अपने बर्थडे पर फैंस को बताया था कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है. लेकिन एक ऐसा वक्त भी था जब किंग खान का हाथ बिना सिगरेट के रहता ही नहीं था. स्मोकिंग से जुड़ा एक किस्सा हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था. जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
हांफने लगे थे शाहरुख
लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कई चीजों पर बात की. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान और सिगरेट का किस्सा भी बताया. एक्टर ने कहा- 'शाहरुख स्टेज पर डांस कर रहे थे. मैं और मेरी वाइफ पूनम सामने बैठे हुए थे. मैंने शाहरुख खो बुरी तरह से हांफते हुए देखा. फिर उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा- सॉरी सर, मुझे लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. मैंने तब उन्हें कहा- ये उम्र की वजह से नहीं है, बल्कि आपकी स्मोकिंग की वजह से हो रहा है.'
मैंने राज कपूर को देखकर स्मोकिंग की थी शुरू
इसी इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा कि 'उन्हें सिगरेट की लत राज कपूर को स्क्रीन पर देखकर लगी थी. हालांकि एक्टर ने स्मोकिंग छोड़ दी है. साथ ही लोगों से तंबाकू का सेवन ना करने की गुजारिश की.एक्टर ने कहा कि मैंने कई फिल्मों में सिगरेट को प्रमोट किया है अब गिल्ट होता है. उस वक्त तो स्टाइल के लिए कर लिया. मुझे लगता है कि मेरे करीबी दोस्त रजनीकांत भी सेम स्टाइल फिल्मों में दिखाते हैं.'
दिलीप कुमार का बंगला खरीदने के बाद मालामाल हो गया ये ग्रुप, 15 महीनों में हो गई 500 करोड़ की सेल
कैसे छोड़ी शत्रुघ्न ने स्मोकिंग?
सिगरेट छोड़ने के बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं भी सिगरेट पीता था. लेकिन 'एंटी टबैको डे' के दिन. मैंने अपने आप से पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं? उसी दिन मैंने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया और कोई सप्लीमेंट नहीं लिया इसके लिए.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.