'वीरे दी वेडिंग' एक्ट्रेस ने किया वेब सीरीज डेब्यू, इस दिन रिलीज होगा शो
शिखा तलसानिया वेब सीरीज 'गोर्मिट' के साथ डिजिटल दुनिया में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली : 'वीरे दी वेडिंग' की अभिनेत्री शिखा तलसानिया वेब सीरीज 'गोर्मिट' के साथ डिजिटल दुनिया में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. एक्ट्रेस के करीबी एक सूत्र के अनुसार, शिखा अमेजॉन प्राइम ओरिजिनल सीरीज में एक 'महत्वपूर्ण भूमिका' निभाते दिखेंगी.
सूत्र ने कहा कि मानव कौल और गिरीश कुलकर्णी भी इस शो में शामिल हुए हैं. राजनीतिक व्यंग्य में शिखा को मानव कौल की टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक के रूप में देखा जाएगा. कलाकारों ने पहले ही एक साथ शूटिंग शुरू कर दी है.
बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 'वीरे दी वेडिंग' ने बनाया यह रिकॉर्ड, जाने अब तक का कलेक्शन
इरफान खान भी इस शो को करने वाले थे, लेकिन उन्हें अपनी बीमारी के कारण बाहर होना पड़ा. उन्होंने पिछले साल अगस्त में यह घोषणा की थी.
(इनपुट : IANS)
More Stories