इस वीडियो को शेयर करने के बाद राज कुंद्रा ने इसका कैप्शन लिखा- सिर्फ यही कह सकता हूं कि शुक्र है मेरी बीवी टिकटॉक पर अभी तक नहीं है. ये वीडियो सिर्फ शिल्पा शेट्टी और मीठे को पसंद करने वालों के लिए. इस वीडियो को काफी लोग लाइक कर चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'धड़कन' में शिल्पा का डायलॉग बोलते दिख रहे हैं, वो भी आइसक्रीम से. वो आइसक्रीम को देख कहते हैं, 'क्यों बार-बार मेरे करीब आने की कोशिश करते हो...दूर रहो मुझसे.'
इस वीडियो को शेयर करने के बाद राज कुंद्रा ने इसका कैप्शन लिखा- सिर्फ यही कह सकता हूं कि शुक्र है मेरी बीवी टिकटॉक पर अभी तक नहीं है. ये वीडियो सिर्फ शिल्पा शेट्टी और मीठे को पसंद करने वालों के लिए. इस वीडियो को काफी लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें कि बिजनेसमैन राजकुंद्रा अक्सर शिल्पा शेट्टी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं. शिल्पा शेट्टी भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वह योगा, हेल्थ और कुकिंग से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं. बता दें कि शादी के करीब 13 साल बाद शिल्पा शेट्टी 'निकम्मा' फिल्म से वापसी कर रही हैं.
ये वीडियो भी देखें: