10 करोड़ के इस ऑफर को ठुकराते ही सुर्खियों में आईं शिल्पा शेट्टी, पूर्व सीएम ने भी की तारीफ
शिल्पा के इस कदम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कंपनी के लिए एड करने से मना कर दिया है. पतले होने की दवाई का प्रचार करने पर 10 करोड़ रुपए की पेशकश की थी. शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती, जिस पर मुझे विश्वास न हो. पतले होने की दवाइयां और फीड डाइट देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं और वह जल्द परिणाम भी देते हैं. वहीं, शिल्पा के इस कदम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शिल्पा के इस कदम की तारीफ करते नजर आए.
एमपी के पूर्व सीएम ने भी की तारीफ
शिवराज ने रविवार को इस मामले में दो ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'समाज के प्रति सेलिब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी
ने बखूबी निभाया. उन्होंने स्लिम पिल्स के विज्ञापन के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था. यह उनका प्रशंसनीय कदम है. मैं अभिनंदन करता हूं.'
समाज के प्रति सेलिब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे अभिनेत्री @TheShilpaShetty ने बखूबी निभाया। उन्होंने स्लिम पिल्स के विज्ञापन के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया,क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था। यह उनका प्रशंसनीय कदम है। मैं अभिनंदन करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2019
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मैं देश और प्रदेश के अन्य सभी सेलिब्रिटी से आग्रह करता हूं कि वह भी ऐसे उत्पाद का विज्ञापन न करें, जिनके परिणाम पर उनको भरोसा नहीं है. प्रोडक्ट के दावे सही नहीं हैं, तो केवल बिक्री बढ़वाने के लिए भ्रामक विज्ञापन न करें. इस तरह का फैसला सभी सेलिब्रिटी करेंगे, तो समाज का भला होगा.'
मैं देश और प्रदेश के अन्य सभी सेलिब्रिटी से आग्रह करता हूं कि वह भी ऐसे उत्पाद का विज्ञापन न करें, जिनके परिणाम पर उनको भरोसा नहीं है। प्रोडक्ट के दावे सही नहीं हैं,तो केवल बिक्री बढ़वाने के लिए भ्रामक विज्ञापन न करें। इस तरह का फैसला सभी सेलिब्रिटी करेंगे, तो समाज का भला होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में शिर्ले शेटिया भी होंगी. शिल्पा शेट्टी ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की.
More Stories