Advertisement
trendingNow1563969

10 करोड़ के इस ऑफर को ठुकराते ही सुर्खियों में आईं शिल्पा शेट्टी, पूर्व सीएम ने भी की तारीफ

शिल्पा के इस कदम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

लंबे समय बाद फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)
लंबे समय बाद फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कंपनी के लिए एड करने से मना कर दिया है. पतले होने की दवाई का प्रचार करने पर 10 करोड़ रुपए की पेशकश की थी. शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती, जिस पर मुझे विश्वास न हो. पतले होने की दवाइयां और फीड डाइट देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं और वह जल्द परिणाम भी देते हैं. वहीं, शिल्पा के इस कदम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शिल्पा के इस कदम की तारीफ करते नजर आए.

एमपी के पूर्व सीएम ने भी की तारीफ
शिवराज ने रविवार को इस मामले में दो ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'समाज के प्रति सेलिब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी
ने बखूबी निभाया. उन्होंने स्लिम पिल्स के विज्ञापन के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था. यह उनका प्रशंसनीय कदम है. मैं अभिनंदन करता हूं.'

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मैं देश और प्रदेश के अन्य सभी सेलिब्रिटी से आग्रह करता हूं कि वह भी ऐसे उत्पाद का विज्ञापन न करें, जिनके परिणाम पर उनको भरोसा नहीं है. प्रोडक्ट के दावे सही नहीं हैं, तो केवल बिक्री बढ़वाने के लिए भ्रामक विज्ञापन न करें. इस तरह का फैसला सभी सेलिब्रिटी करेंगे, तो समाज का भला होगा.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में शिर्ले शेटिया भी होंगी. शिल्पा शेट्टी ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news