Sania Shoaib Divorce: क्या इस पाकिस्तानी मॉडल की वजह से सानिया-शोएब के बीच आई दरार? हसीना ने क्रिकेटर से शादी के सवाल का दिया जवाब
Sania Mirza Shoaib Malik एक जाने-माने कपल हैं लेकिन शादी के इतने सालों बाद अब दोनों के बीच ऐसी दरार आ गई है कि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग हो गए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से एक पाकिस्तानी मॉडल है जिसकी वजह से इन दोनों में परेशानियां आई हैं. आइए सबकुछ जानते हैं...
Trending Photos

Sania Shoaib Separation News Ayesha Omar Blamed: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक (Shoaib Malik) की शादी के12 साल बाद इस कपल में रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बड़ी दरार आ गई है. जहां कई जगह यह कहा जा रहा है कि दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा है कि शोएब और सानिया कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं और कुछ लीगल इशूज की वजह से अपने डिवोर्स को अनाउंस नहीं कर रहे हैं. बता दें कि कई जगह यह भी कहा गया है कि सानिया और शोएब के रिश्ते में आई दरार की वजह एक पाकिस्तानी मॉडल है जिसको शोएब डेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि ये पाकिस्तानी मॉडल कौन हैं और उनका इस रिपोर्ट और खबर पर क्या कहना है...
इस पाकिस्तानी मॉडल की वजह से Sania-Shoaib के बीच आई दरार?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादीशुदा होने के बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक (Shoaib Malik) एक पाकिस्तानी मॉडल को डेट कर रहे थे और यह बात जब उनकी पत्नी, भारतीय टेनिस आइकन सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को पता चली तो उन्होंने शोएब से अलग होने का फैसला लिया. बता दें कि जिस पाकिस्तानी मॉडल का यहां जिक्र किया जा रहा है, उनका नाम 'आयेशा ओमर' (Ayesha Omar) है. इन्हें कई पाकिस्तानी ड्रामा में भी देखा गया है.
हसीना ने क्रिकेटर से शादी के सवाल का दिया जवाब
वैसे तो पहले भी एक बार आयेशा यह क्लैरिफाइ कर चुकी हैं कि वो और शोएब सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं. एक बार फिर जब शोएब-सानिया के डिवोर्स की खबरें उड़ीं तो फैन्स ने आयेशा से सवाल किए. इस बार जब एक फैन ने आयेशा से पूछा कि क्या वो शोएब से उनके तलाक के बाद शादी करने वाली हैं तो एक्ट्रेस ने अपना बयान दिया.
आयेशा ओमर बोलीं- 'नहीं , बिल्कुल नहीं. शोएब सानिया के पति हैं, उनके साथ खुश हैं और मैं उनकी जोड़ी की इज्जत करती हूं. मैं और शोएब अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे के शुभचिंतक हैं. हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. इस तरह के रिश्ते भी इस दुनिया में बनाए जाते हैं, सिर्फ प्यार और शादी ही सबकुछ नहीं होता है.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.
More Stories