Sidharth Malhotra-Kiara Advani के बाद बॉलीवुड का यह कपल लेगा सात फेरे, गोवा में समंदर किनारे होंगी शादी की रस्में!
topStories1hindi1558932

Sidharth Malhotra-Kiara Advani के बाद बॉलीवुड का यह कपल लेगा सात फेरे, गोवा में समंदर किनारे होंगी शादी की रस्में!

Drishyam 2 Director Wedding: बॉलीवुड में एक बार फिर से वेडिंग सीजन चालू हो गया है. सिद्धार्थ-कियारा (Sidharth-Kiara Advani Wedding) की शादी की खबरों के बीच सामने आया है कि दृश्यम 2 के डायरेक्टर भी शादी करने जा रहे हैं.

Sidharth Malhotra-Kiara Advani के बाद बॉलीवुड का यह कपल लेगा सात फेरे, गोवा में समंदर किनारे होंगी  शादी की रस्में!

Abhishek Pathak and Shivaleeka Oberoi Wedding: 'खुदा हाफिज' एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय (Shivaleeka Oberoi) और दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) भी जल्द ही सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani) की शादी की खबरों के बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak Wedding) भी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिवालिका के साथ गोवा में 8-9 फरवरी को गोवा में शादी करने वाले हैं. 


लाइव टीवी

Trending news