Kiara Sidharth Shaadi Mandap: इस समय होंगे सिद्धार्थ-कियारा के फेरे, शादी के मंडप की फोटो हुई Leak!
topStories1hindi1561555

Kiara Sidharth Shaadi Mandap: इस समय होंगे सिद्धार्थ-कियारा के फेरे, शादी के मंडप की फोटो हुई Leak!

Sidharth Kiara Wedding Photos: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब जब मीडिया के सामने आएंगे, तो बतौर पति-पत्नी आएंगे. शादी से बिल्कुल पहले, जिस मंडप के नीचे कपल सात फेरे लेगा, उसकी फोटो वायरल हो रही है और साथ में यह भी पता चला है कि सिद्धार्थ-कियारा के फेरों का समय क्या है...

Kiara Sidharth Shaadi Mandap: इस समय होंगे सिद्धार्थ-कियारा के फेरे, शादी के मंडप की फोटो हुई Leak!

Kiara Advani Sidharth Malhotra Marriage Time: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस समय जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace Jaisalmer) में हैं, जहां दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की मेहंदी, चूड़ा रस्म, संगीत और हल्दी- यानी सभी प्री-वेडिंग फंक्शन्स हो चुके हैं और अब दोनों सितारे अपनी शादी यानी फेरों के लिए तैयार हो रहे हैं. कियारा और सिद्धार्थ वैसे तो अपनी शादी को लेकर बेहद प्राइवेट रहे हैं लेकिन जिस मंडप के नीचे दोनों सात फेरे लेंगे, उसकी फोटो सामने आ गई है! इतना ही नहीं, दोनों की शादी का, या यूं कहें कि फेरों का समय क्या है, उसका भी खुलासा हो चुका है. आइए सबकुछ डिटेल में जानते हैं... 


लाइव टीवी

Trending news