पुलवामा हमले के बाद रिलीज हुआ शांति गीत 'दरख्वास्त', शहीदों को संगीत के जरिए दी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow1501681

पुलवामा हमले के बाद रिलीज हुआ शांति गीत 'दरख्वास्त', शहीदों को संगीत के जरिए दी श्रद्धांजलि

गायक नकाश अजीज ने पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद 'दरख्वास्त' गीत रिलीज किया है, जिसके माध्यम से उनकी इच्छा शांति का संदेश फैलाने की है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : गायक नकाश अजीज ने 14 फरवरी को पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद 'दरख्वास्त' शीर्षक वाला एक गीत रिलीज किया है, जिसके माध्यम से उनकी इच्छा शांति का संदेश फैलाने की है. इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस गीत की संकल्पना और इसे कंपोज नकाश ने किया है. रोशन अब्बास इस गीत के सह-लेखक हैं. 

नकाश ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद बहुत नकरात्मकता फैल गई है. इस गाने के साथ मेरी इच्छा कुछ शांति व खुशियां फैलाने की है. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ यह सोचा कि इतने सारे लोगों के दिल में बसने वाली इस नफरत को हम कैसे खत्म कर सकते हैं. हम सब कैसे समझ सकते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हम जिंदा और ठीकठाक हैं. हमारे आसपास बहुत दुख व पीड़ा है. हमें इसे बेहतर दुनिया बनाने के लिए एक सक्रिय हिस्सा बनना होगा. 

PAK प्रधानमंत्री की रामगोपाल वर्मा ने लगाई क्लास, बोले- 'मेरे इस सवाल का जवाब दो टीचर'

यह गाना अभिजीत सावंत, आदिती सिंह शर्मा, अमित साना, अमिताभ भट्टाचार्य, अनुषा मानी, अंतरा मित्रा, एश किंग, बेनी दयाल, दिव्या कुमार, हर्षदीप कौर, मीनल जैन, नकाश, राणा, शालमली खोलगड़े, श्रुति पाठक और सोहम चक्रवर्ती ने गाया है. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news