सिंगर Wajid Khan की पत्नी Kamalrukh ने तोड़ी चुप्पी, कहा- धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे ससुराल वाले
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) की मौत को छह महीने बीत गए हैं. उनकी मौत के बाद वाजिद की पत्नी कमलरुख (Kamalrukh) सामने आई और कई बड़े खुलासे किए थे. अब एक बार फिर कमलरुख ने उस मुद्दे को उठाया है. इस बार उन्होंने वाजिद संग अपने बिखरे हुए रिश्ते का भी जिक्र किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमलरुख (Kamalrukh) ने एक इंटरव्यू में पति वाजिद संग अपने रिलेशन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्होंने वाजिद को 10 साल डेट किया और फिर शादी के बारे सोचा. शादी के बाद कमलरुख पर वाजिद के परिवार ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. बाद में वाजिद भी उन्हें तलाक की धमकी देने लगे.
ये बातें साल 2014 की हैं. इस वजह से कमलरुख और वाजिद (Wajid Khan) पिछले 6 साल से अलग रह रहे थे. कमलरुख ने आगे बताया कि 2014 में वाजिद ने तलाक के लिए अर्जी दायर की थी, जो कि नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि वाजिद ने अपने किए पर माफी मांगी थी और उस पर उन्हें पछतावा भी था.
कमलरुख ने कहीं ये बातें
कमलरुख (Kamalrukh) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'इस्लाम अपनाने के लिए बनाए जाने वाले दबाब के कारण मेरे और वाजिद के रिश्ते में खटास आ गई थी. यह मेरे और मेरे पति के रिलेशनशिप को तोड़ने के लिए टॉक्सिक की तरह था. मेरी डिग्निटी और आत्म-सम्मान मुझे उनके या उनके परिवार के लिए धर्म परिवर्तन करने की इजाजत नहीं दे रहा था.' इस इंटरव्यू से पहले वाजिद की पत्नी ने काफी लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जड़ी बातें बताई थीं.
कमलरुख को करना पड़ा भेदभाव का सामना
उन्होंने आगे लिखा था, 'मैं पारसी थी और वे मुस्लिम थे. यूं समझ लीजिए कि हम कॉलेज स्वीटहार्ट्स थे. यहां तक कि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की थी. मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ा.'
इसी साल हुआ है वाजिद खान का निधन
बता दें, वाजिद खान (Wajid Khan) का खराब स्वास्थ्य के कारण 1 जून, 2020 को निधन हो गया था. 31 मई, 2020 को उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
ये भी पढ़ें: Wazid Khan की पत्नी के आरोपों पर Kangana Ranaut ने दिया ऐसा रिएक्शन, PMO से पूछा सवाल