रिश्तों के बारे में की थी बात
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 20 साल की उम्र के बाद उनका एक सीरियस रिलेशनशिप हुआ था. उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल में थीं तब उनका एक रिलेशनशिप चला था लेकिन यह सीरियस नहीं था. जब सोनाक्षी ग्रैजुएट हुईं तो उन्होंने अपने उस स्कूल बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया. उनका सीरियस रिलेशनशिप काफी बाद में हुआ था.
पांच साल चला था रिलेशनशिप
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'रिलेशनशिप बाद में हुआ था. मुझे लगता है कि तब मैं 21 या 22 साल की रही होऊंगी जब मेरा पहला सीरियस रिलेशनशिप हुआ. यह रिलेशनशिप लंबा चला था, शायद 5 साल से ज्यादा.'
खुद ढूंढ़ेंगी लड़का
सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने आगे इस बारे में कहा, 'यह जरूरी है कि आप अपने रिलेशनशिप्स से कुछ सीखें और आगे बढ़ जाएं क्योंकि हर आदमी अलग होता है, उनकी पर्सनैलिटी अलग होती है. आपको ऐसे आदमी को खोजना है जो आपको झेल सके. मैंने बहुत सी बातें सीखी हैं. मैं बहुत छोटी थी और जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं तो सीखते जाते हैं. आपका एक्सपीरियंस आपको काफी बदल देता है.'
पिता पर नहीं भरोसा
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का मानना है कि उनके पैरंट्स उनके लिए लड़का नहीं ढूंढ पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर वह यह सब अपने पिता पर छोड़ दें तो वह घर पर बैठी कुंवारी रह जाएंगी. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां अक्सर शादी के बारे में उनसे पूछती रहती हैं. सोनाक्षी ने कहा कि उनके पैरंट्स को पता है कि जब वह शादी के लिए तैयार होंगी तो अपने आप कर लेंगी.
सोनाक्षी की फिल्में
सलमान खान (Sonakshi Sinha) के ऑपोजिट 'दबंग' से धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद सोनाक्षी 'राउडी राठौर', 'दबंग 2', 'लुटेरा', 'बुलेट राजा', 'हॉलिडे', 'तेवर', 'अकीरा', 'कलंक', 'खानदानी शफाखाना', 'दबंग 3', 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल में सोनाक्षी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आई थीं. अब वह अपनी अगली फिल्म 'काकूडा' में नजर आएंगी.