कुछ यूं अपनी शादी इंज्वॉय कर रही थीं सोनम कपूर, वेडिंग प्लानर ने किया खुलासा
Advertisement

कुछ यूं अपनी शादी इंज्वॉय कर रही थीं सोनम कपूर, वेडिंग प्लानर ने किया खुलासा

अभिनेत्री सोनम कपूर की आनंद आहूजा के साथ शादी बेहद चर्चा में रही. मेहंदी, संगीत, शादी समारोह सब कुछ शानदार रहा. उनके वेडिंग प्लानर से सोनम कपूर की शादी से जुड़ा खुलासा किया है. 

सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ 8 मई को शादी रचाई

नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर की आनंद आहूजा के साथ शादी बेहद चर्चा में रही. मेहंदी, संगीत, शादी समारोह सब कुछ शानदार रहा, जिसमें कई बड़े फिल्मी सितारे शरीक हुए. अभिनेत्री के वेडिंग प्लानर का कहना है कि शादी समारोह को बेहतरीन बनाने के तनाव से दूर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की अभिनेत्री ने शादी से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी परिवार पर छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान शादी समारोह से जुड़े हर लम्हे का लुत्फ उठाने पर दिया.

वेडिंग प्लानिंग एजेंसी वेदनिक्शा के निदेशकों में से एक भवनेश साहनी ने आठ मई को हुई सोनम की शादी के बारे में आईएएनएस को बताया, 'सोनम एक शानदार शख्स हैं और उनकी गर्मजोशी किसी भी जश्न को निश्चित रूप से जीवंत बना देती है. वह बस जीभर कर लुत्फ उठा रही थीं और सारा फैसला उन्होंने अपने परिवार पर छोड़ दिया था.' 

उन्होंने कहा, 'चूंकि यह एक पंजाबी शादी थी, मीका सिंह और गुरदीप मेंहदी जैसे गायकों ने जश्न में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, हर मेहमान ने डांस फ्लोर पर अपनी हाजिरी दर्ज कराई.' शादी में शरीक हुए शाहरुख खान, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया. सोनम के पिता अनिल कपूर और चचेरे भाई अर्जुन कपूर भी खूब झूमे. 

साहनी ने कहा, 'अनिल कपूर और उनका परिवार प्यार और आतिथ्य के लिए जाना जाता है. वे हमसे शादी से जुड़ी हर चीज में इसी भवना का इनपुट चाहते थे. शादी प्यार और इस खास मौके का दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर जश्न मनाने के बारे में था.' 

आम तौर पर शादी से जुड़े कार्यक्रम में सफदे रंग से लोग दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन सोनम के संगीत का थीम सफेद रंग पर आधारित था. साहनी ने कहा, 'अब हम अंधविश्वास के दौर में नहीं हैं, मुझे लगता है कि यह फैसला सबकी सहमति से हुआ और सफेद परिधान में हर कोई खूबसूरत नजर आ रहा था.' 

साहनी ने कहा कि सोनम और आनंद की शादी मशहूर हस्तियों की शानदार ढंग से हुई शादी समारोहों में से एक रही है. ऐसा समारोह करीब एक दशक बाद देखने का मौका मिला. (इनपुट: आईएएनएस))

Trending news