Video : महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ सोनू निगम का सॉन्ग 'शिव शंकरा', सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement
trendingNow1503566

Video : महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ सोनू निगम का सॉन्ग 'शिव शंकरा', सोशल मीडिया पर वायरल

सोनू निगम महाशिवरात्रि पर बम भोले के लिए गाना गाया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पंद किया जा रहा है. 

(फोटो साभार- वीडियो ग्रैब)

नई दिल्ली : महाशिवरात्रि भोले के भक्तों के लिए शिव शंकर की पूजा-अर्चना करने का सबसे बड़ा दिन मना जाता है. इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था और देश के हर छोटे-बड़े मंदिर में भोले के भक्त धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्योहार मनाते हैं. छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक आज हर कोई  महाशिवरात्रि पर भोले की आराधना कर रहा है. सिंगर सोनू निगम ने भी इस मौके पर बम भोले के लिए गाना गाया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पंद किया जा रहा है. 

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर 'शिव शंकरा' नाम से गाए इस भजन को फैंस के साथ शेयर किए है. सोनू के इस गाने को यूट्यूब पर दो दिन पहले ही रिलीज किया जा चुका है. 

सोनू निगम का बयान, 'मैं 25 साल पहले की तुलना में अब अधिक बेहतर गाता हूं'

सोनू ने अपने गाने के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर 'शिव शंकरा' भजन प्रस्तुत कर रहा हूं. इस भजन को श्रेयस पुराणिक द्वारा ने बहुत ही सुंदर तरीके से कम्पोज किया है और बसंत चौधरी ने इसके बोल लिखे हैं. इस भजन को सीन नेपाल के पोखरा में शूट किया गया है. अबतक इस गाने को 2.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news