नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बने थे और अब वो बावर्ची बन गए हैं. सोनू (Sonu Sood) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रोटी पकाते नजर आ रहे हैं. साथ ही यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि उनसे बेहतर कोई तंदूरी रोटी नहीं पका सकता. फैंस को सोनू (Sonu Sood) का यह अंदाज काफी भा रहा है और उनकी खूब तारीफ हो रही है.


सोनू की तंदूरी रोटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनू सूद (Sonu Sood) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सोनू खुद रोटी बेल रहे हैं और फिर उसे तंदूर में भी लगाने के लिए जाते हैं. सोनू (Sonu Sood) किसी माहिर बावर्ची की तरह रोटी बनाने का यह काम कर रहे हैं.


सोनू दा ढाबा


वीडियो में सोनू सूद (Sonu Sood Social Media) कह रहे हैं कि मुझसे बेहतर कोई भी तंदूरी रोटी नहीं बनाता. इसलिए जिसे भी खानी वो जल्द सोनू दा ढाबा (Sonu Da Dhaba) पर आएं. सोनू सूद (Sonu Sood Video) के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही तरह- तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 


 


 



यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14: मां बनना चाहती हैं Rakhi Sawant, बच्चे के पिता को लेकर कही ये बात!


पहले बन चुके हैं दर्जी


इससे पहले सोनू सूद (Sonu Sood Tailor Video) टेलर यानी दर्जी भी बने थे. ट्वीटर पर शेयर करते हुए सोनू (Sonu Sood Viral Video) ने मजाकिया अंदाज में लिखा था, 'यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निक्कर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया था.


 


 



यह भी पढ़ें- 'Bigg Boss 14' जीतने के बाद मालामाल हुईं Rubina Dilaik, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी रकम


सोनू ने चार बेटियों को लिया गोद


आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने उत्तराखंड की 4 बेटियों को गोद लिया है. एक्टर अब उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक हर खर्च उठाएंगे. इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद (Sonu Sood Help) ने चारों बच्चियों की एक फोटो शेयर करते हुए दी. एक्टर ने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह परिवार अब मेरा है'. टिहरी जिले के लोयाल गांव के रहने वाले 45 वर्षीय आलम सिंह पुंडीर, तपोवन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते थे. हाल ही में आई चमोली त्रासदी में आलम की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनकी पत्नी और चार बेटियां अकेली रह गई, लेकिन सोनू सूद (Sonu Sood) ने मृतक की चारों बेटियों की पूरी जिम्मेदारी उठा ली.


 


 



यह भी पढ़ें- बच्चे का पहला VIDEO शेयर करके Anita Hassanandani ने किया 'धमाका', फैंस बोले- 'Awesome' 


VIDEO



एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें