राजश्री प्रोडक्शंस के नाम से लोगों को की जा रही फर्जी कॉल, सूरज बड़जात्या ने किया सतर्क
मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की कंपनी राजश्री प्रोडक्शंस ने उनके नाम पर चल रही धोखाधड़ी का भांडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनका नाम लेकर लोगों को फर्जी कास्टिंग कॉल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, मुंह मागी रकम भी वह उनके नाम पर मांग रहे हैं. इस मामले में डायरेक्टर ने सभी लोगों को सतर्क किया है.
“मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन” और “प्रेम रतन धन पायो” जैसी फिल्में बनाने वाली सूरज बड़जात्या के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसे लेकर खुद फिल्ममेकर ने ऑफिशियल बयान जारी किया. सूरज बड़जात्या की कंपनी राजश्री प्रोडक्शंस ने बताया कि कुछ लोग उनका नाम लेकर लोगों को फर्जी कास्टिंग कॉल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, मुंह मागी रकम भी वह उनके नाम पर मांग रहे हैं. इस मामले में डायरेक्टर ने सभी लोगों को सतर्क किया है.
सूरज बड़जात्या ने इस बारे में एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रोडक्शंस ने कभी भी कलाकारों से कोई पैसा नहीं मांगा है और ना ही कभी मांगेगा. प्रोडक्शन कंपनी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चेतावनी नोटिस भी जारी किया है.
इस नोट में लिखा है, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड के टीवी और ओटीटी विंग के लिए कास्टिंग डायरेक्टर होने का दावा करने वाले लोग झूठे हैं. कृपया ध्यान दें कि केवल राखी लूथरा और वैलेंटिना चोपड़ा राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड के टीवी और ओटीटी विंग के लिए अधिकृत कास्टिंग डायरेक्टर हैं."
सूरज बड़जात्या ने जारी किया बयान
बयान में कहा गया, "राजश्री ने कभी भी कलाकारों से कोई पैसा नहीं मांगा है और ना ही कभी मांगेगा. भुगतान के लिए इस तरह के किसी भी अनुरोध को धोखाधड़ी ही माना जाए."
लोगों को किया सतर्क
उन्होंने कहा, "राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड ऐसे व्यक्तियों के साथ किसी भी लेनदेन या बातचीत के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. टीवी और ओटीटी प्रोजेक्ट की कास्टिंग से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए कृपया कैप्शन में टैग किए गए हमारे आधिकारिक अकाउंट को फॉलो करें. आपके ध्यान और सतर्कता के लिए धन्यवाद."
यादगार फिल्में
ताराचंद बड़जात्या ने 77 साल पहले राजश्री प्रोडक्शंस को स्थापित किया था. राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले “दोस्ती”, “सूरज”, “चितचोर”, “दुल्हन वही जो पिया मन भाये”, “नदिया के पार”, “सारांश”, “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन”, “हम साथ साथ हैं”, “विवाह”, “प्रेम रतन धन पायो” जैसी फिल्में बनाई गई हैं.
कंपनी ने टीवी सीरियल भी बनाए
फिल्मों के अलावा राजश्री प्रोडक्शंस ने कई सफल टीवी शो भी बनाए. इनमें "वो रहने वाली महलों की", "यहां मैं घर घर खेली" और "प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा" जैसे सफल शो शामिल हैं.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.