मुंबई : हिन्दी फिल्म जगत में 'हीरो' फिल्म से पदार्पण करने जा रही अभिनेत्री अथिया शेट्टी का मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर उनके पिता सुनील शेट्टी की फिल्मों के प्रदर्शन से वह कभी प्रभावित नहीं हुयी।
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज के साथ अथिया 'हीरो' फिल्म में नजर आने वाली हैं। सूरज भी इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म का सह-निर्माण सलमान खान ने किया है।
अभिनेत्री ने बताया, उनके काम को लेकर घर में कभी भी बातचीत नहीं हुयी। एक बच्ची के रूप में उनकी सफलता या असफलता से हम कभी प्रभावित नहीं हुये.. हर चीज हमेशा एक सी ही रही। घर में फ्राइडे का डर नहीं रहा। अथिया को अपने पिता की कॉमेडी पसंद है लेकिन वह उनके एक्शन फिल्मों से दूर रहती हैं।
अथिया ने बताया, मैं अपने पिता की अधिक फिल्में नहीं देखती हूं क्योंकि वह एक्शन फिल्में करते हैं। ऐसे में जब कोई मेरे पिता को घूंसा मारता है तो मैं डर जाती हूं। मुझे उनकी कॉमेडी पसंद है। मुझे उनकी 'हेरा फेरी' पसंद है। सुनील (54) ने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है लेकिन उनकी बेटी को करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ उनकी जोड़ी पसंद है।