गुजरात की लड़की ने फिलीपींस में जीता दिल, सुमन छेलानी ऐसे बनीं Miss India Intercontinental
topStories1hindi506459

गुजरात की लड़की ने फिलीपींस में जीता दिल, सुमन छेलानी ऐसे बनीं Miss India Intercontinental

सुमन ने जनवरी में फिलीपींस में हुई मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 2019 में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए. 

गुजरात की लड़की ने फिलीपींस में जीता दिल, सुमन छेलानी ऐसे बनीं Miss India Intercontinental

नई दिल्ली : देश की बेटियां हर गांव, राज्य और शहर से निकलकर अपने नाम का डंका विदेशों तक बजवाने में कामयाब हुई हैं. इसी कड़ी में नाम जुड़ा है गुजरात की छोरी सुमन छेलानी का. सुमन इन दिनों एक ब्यूटी पिजेंट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सुमन ने जनवरी में फिलीपींस में हुई मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 2019 में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस प्रतियोगिता में सुमन छेलानी 15 टॉप फाइनलिस्ट में शामिल रहीं जिन्हें खुद जनता ने वोटिंग से चुना था. बता दें कि इस 47 साल पुराने ब्यूटी खिताब में पहली बार किसी गुजराती लड़की ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. 


लाइव टीवी

Trending news