बॉलीवुड एक्टर और जाने माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है...
Trending Photos
नई दिल्ली: अपने डिफ्रेंट और जबरदस्त अंदाज से सबको लौट-पोट होने पर मजबूर करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर वैसे तो हर बार लोगों के पेट में बल डालने में कामयाब होते हैं. लेकिन अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
इस वीडियो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर फिर एक बार अपने फैमस किरदार 'रिंकू भाभी' के अवतार में नजर आ रहे हैं. इसे देखकर आप फिर ठहाके मारकर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. देखिए यह वीडियो...
इस वीडियो में सुनील का फैमस सोंग 'मेरे हसबैंड मुझको प्य़ार नही करते..' बज रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील का बिंदास 'रिंकू भाभी' वाला अवतार कैसे लोगों को लोट पोट कर रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सुनील ग्रोवर से अपने विवाद पर खुलकर बोले कपिल शर्मा, बताया कौन था असली विलेन!
कहां का है वीडियो
यह वीडियो श्रीदेवी की करीबी दोस्त राखी पंजाबी के बेटे अमृत पंजाबी की शादी के दौरान का है. इस शादी में बोनी कपूर, खुशी कपूर, संजय कपूर और उनकी बेटी भी शामिल हुए थे.
अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग सुनील की कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में वापसी के कयास लगा रहे हैं. लेकिन बता दें कि सुनील ने अब तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.