नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर सनी लियोनी (Sunny Leone) वैसे तो आए दिन अपने नए-नए कारनामों के साथ खबरों में छाई रहती हैं. लेकिन इस बार सनी लियोनी किसी एक्टर के साथ नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के साथ डांस करती नजर आई हैं. जी हां बेस्टइंडीज के फेमस क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के साथ सनी लियोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इस वीडियो में सनी लियोन और ड्वेन ब्रावो एक साथ ब्रावो के ही फेमस 'चैपिंयन (Champion)' सॉन्ग पर जमकर धमाल मचाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को डीजे ब्रावो (DJ Bravo) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. देखिए यह जबरदस्त VIDEO...
यहां ब्रावो ने जो वीडियो शेयर किया है उसके में दोनों जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए ब्रावो ने कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'जबरदस्त अनुभव रहा एक मजेदार शो का, उसके साथ प्यारी सनी लियोनी के साथ चैम्पियन पर झूमना भी खास था.'
आपको बता दें कि डीजे ब्रावो (DJ Bravo) और सनी लियोन हाल ही में एक बड़े 'सनबर्न फेस्टिवल (Sunburn Festival)' का हिस्सा बने थे. इस फेस्टिवल में दोनों ने फैन्स के साथ स्टेज पर भी जमकर एंजॉय किया. इस शो के कई वीडियो उनके फैंस पेज पर नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो भी देखें: