Kiara Advani as a Bride: लाल रंग के शादी के जोड़े में दुल्हन सी सजीं कियारा आडवाणी! वीडियो देख फैन्स ने पूछा- सिद्धार्थ कहां हैं?
Sidharth Malhotra को डेट कर रहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना हुआ है. कियारा को दुल्हन के लिबास में देखकर फैन्स बहुत खुश हैं और पूछ रहे हैं कि कियारा के दूल्हे कहां हैं...
Trending Photos

Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इस समय में बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय चहीते कपल्स में से एक हैं. सिड और कियारा ने साफ तौर पर तो अपने रिश्त एक्सेप्ट नहीं किया है लेकिन वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, यह बात सभी को पता है. कुछ समय से कियारा और सिद्धार्थ की शादी की खबरें भी काफी वायरल हो रही हैं. इस बीच, कियारा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस एक दुल्हन की तरह, लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कियारा को दुल्हन के रूप में देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है और सभी जानना चाहते हैं कि कियारा का दूल्हा, यानी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) कहां हैं. आइये जानते हैं कि यहां किस वीडियो की बात हो रही है...
लाल रंग के शादी के जोड़े में दुल्हन सी सजीं Kiara Advani
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कियारा ने लाल रंग का शादी का लहंगा पहना हुआ है. साथ में, कानों में बड़े झुमके, गले में नेकलेस, हाथों में कंगन और मांग-टीका भी है. कियारा ने सिर से घूंघट भी लिया हुआ है. कियारा ने इस वीडियो को खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
वीडियो देख फैन्स ने पूछा- सिद्धार्थ कहां हैं?
इस वीडियो में कियारा आडवाणी खुद से बात करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस खुद से पूछ रही हैं कि वो नए घर में किस तरह एड्जस्ट करेंगी, अपनी आदतों को किस तरह कन्टिन्यू करेंगी और जिम्मेदारियां कैसे पूरी करेंगीं. बता दें कि इस वीडियो में कहीं भी सिद्धार्थ का जिक्र नहीं है और न ही उनके बारे में बात की गई है. दरअसल यह वीडियो एक प्रमोशनल वीडियो है जिसमें कियारा एक ज्वेलरी ब्रांड का ऐड कर रही हैं. ये एक काम से जुड़ा वीडियो है जिसका कियारा की पर्सनल लाइफ से कोई मतलब नहीं है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.
More Stories