सुशांत सिंह को CAA विरोध प्रदर्शन में शामिल होना महंगा पड़ा, 'सावधान इंडिया' से हुए बाहर!
trendingNow1611712

सुशांत सिंह को CAA विरोध प्रदर्शन में शामिल होना महंगा पड़ा, 'सावधान इंडिया' से हुए बाहर!

मुंबई में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के विरोध प्रदर्शन में अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) को शामिल होते देखा गया...

सुशांत सिंह को CAA विरोध प्रदर्शन में शामिल होना महंगा पड़ा, 'सावधान इंडिया' से हुए बाहर!

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) को अपराध की सच्ची घटनाओं पर आधारित कार्यक्रम 'सावधान इंडिया (Savdhaan India)' से बाहर कर दिया गया है. वह इस कार्यक्रम की मेजबानी करते थे. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 का विरोध देश के कई हिस्सों में व्यापक स्तर पर हो रहा है. मुंबई में इस कानून के विरोध प्रदर्शन में अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) को शामिल होते देखा गया और यही वजह है कि उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

fallback

सुशांत ने मंगलवार को ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, "और सावधान इंडिया के साथ मेरा बंधन यहीं खत्म होता है."

उनके इस ट्वीट के बाद से लगातार लोग उनसे सवाल करने लगे. उनका यह ट्वीट कई लोगों ने शेयर किया. लेकिन अब उनका ट्विटर एकाउंट भी बंद है, अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि उनका ट्विटर एकाउंट उन्होंने बंद किया है या फिर विरोधी गतिविधियों को देखते हुए उनका एकाउंट बंद किया गया है.

बता दें कि सुशांत 'सावधान इंडिया' में आठ साल से अधिक समय से जुड़े हैं.

ये वीडियो भी देखें:

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news