नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' आज रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. लेकिन इसी बीच सुशांत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो हर किसी को इमोशनल कर रही है. यह तस्वीर उनके पहले नाटक की टीम के साथ है. 'पुकार' नाम के इस नाटक का निर्देशन जूही बब्बर ने किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह तस्वीर जूही बब्बर ने जिस दिन सुशांत की मृत्यु हुई यानी 14 जून को साझा की थी,  लेकिन अब आज इसे एक बार फिर वायरल होते देखा जा सकता है. जूही की इस तस्वीर को कैप्शन के साथ फिर विरल भयानी ने शेयर किया है जिसके साथ लिखा है, 'मैंने सुशांत को 2 नाटकों में निर्देशित किया. 2007 में उन्होंने अपने पहले नाटक में अभिनय किया, #PUKAAR और दूसरा एक कॉमेडी था, 'दौड़ा दौड़ा भागा सा'. वास्तव में उन्हें एक बालाजी कास्टिंग क्रू द्वारा देखा गया था जब वह एक नाटक के लिए बॉक्स ऑफिस काउंटर पर टिकटों को संभाल रहे थे.' 



जूही ने कहा कि सुशांत टेलीविजन और फिल्मों में एक लोकप्रिय चेहरा बनने के बाद भी केवल एक कॉल की दूरी पर थे. 'टीवी और फिल्मस्टार बनने के बाद भी रंगमंच पर जुड़े रहने वाले सुशांत.  और मेरे तो एक कॉल पर हमेशा बेहद बिजी होने के बावजूद एकजुट थिएटर ग्रुप के लिए खड़े हो जाते थे.' उन्होंने आगे लिखा, 'जब ऐसे थिएटर के साथ काम करने पर पूछा जाता था (बड़े स्टार बनने के बाद भी, वह अपने थिएटर के दिनों से अपने दोस्तों के साथ जुड़ा हुआ है. और अगर मैंने कभी उसे फोन किया, तो) वह हमेशा व्यस्त रहने के बावजूद, एक्यूट थिएटर समूह के कार्यक्रमों और कार्यक्रमों के लिए दिखाई देते थे.'


सुशांत जूही को 'दीदी' कहकर पुकारते थे और हमेशा पहले निर्देशक के रूप में उनका सम्मान करते थे. वह लिखती हैं, 'मुझे दीदी बुलाता था.. और हमेशा बहुत प्यार किया. सुशांत तुझे देखकर हमेशा कितनी खुशी होती थी..... ये क्या किया मेरे भाई? और क्यों किया?' 


आपको बता दें कि आज सुशांत की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर डिज्नी + हॉटस्टार पर शाम 7.30 बजे होगा. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजना सांघी भी हैं और यह जॉन ग्रीन के उपन्यास 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित एक ऑफीशियल फिल्म है. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें