नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इंसाफ दिलाने के लिए जंतर मंतर पर एक धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी ने मौन रखा और सुशांत की तस्वीर के आगे दिया जलाकर उन्हे श्रद्धांजलि देने के साथ परिवार को इंसाफ दिलाने की आवाज बुलंद की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समर्थकों से एकजुट होने की अपील
दरअसल सुशांत के दोस्त गणेश हिवाडेकर और अंकित आचार्य मुंबई से यहां इसी सिलसिले में आए हैं ताकि उनके दोस्त की मौत के मामले को लेकर इंसाफ दिलाने की मुहिम और तेज की जा सके.


धरने में तीन दिन बस पानी पर गुजारा
गणेश हिवाडेकर और अंकित आचार्य का कहना है कि वो बस इतना चाहते हैं कि किसी भी सूरत में  सुशांत के इंसाफ दिलाने के लिए जलाई गई मसाल बुझने नहीं देनी चाहिए. इसलिए लगातार तीन दिन तक दिल्ली के दिल के करीब जंतर-मंतर पर धरना देंगे और इस दौरान सिर्फ पानी पीकर प्रदर्शन करने के साथ ही भगवान से प्रार्थना करेंगे. 


महाराष्ट्र सरकार पर भरोसा नहीं
यहां मौजूद लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुशांत के हत्यारों को फांसी देने की. 302 ,302 के नारे लगाने वाले इन युवाओं में कोई पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आया है तो कई लोग राजस्थान के अलग अलग जगहों से यहां सुंशात को इंसाफ दिलाने की मुहिम और तेज करने आए हैं. 

LIVE TV