खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में सीबीआई की टीम अब कूपर हॉस्पिटल के कुछ डॉक्टरों से पूछताछ कर सकती है.
Trending Photos
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड को 2 महीने से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि सुशांत ने आखिर अपनी जान क्यों दी? इस मामले में मुंबई पुलिस सुसाइड वाले दिन यानी 14 जून से ही जांच में जुट गई थी. बाद में बिहार पुलिस ने भी इस मामले में जांच की, लेकिन अब यह मामला सीबीआई के पास है. सीबीआई ने शुक्रवार से सुशांत सुसाइड मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सुशांत का शव देखने अस्पताल गई थीं रिया, पोस्टमार्टम रूम तक ले जाने वाले सुरजीत ने किए ये खुलासे
शुक्रवार को सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज से लगभग 12 घंटों तक पूछताछ की. वहीं, खबर है कि सीबीआई की टीम अब कुछ डॉक्टरों से पूछताछ कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों से पूछताछ के लिए सवालों की एक लिस्ट तैयार की है, जिनमें ये सवाल अहम रूप से शामिल हैं-
ये भी पढ़ें: Sushant Suicide Case: कुक नीरज सिंह से CBI ने पूछे ये 20 सवाल
1. सुशांत के पोस्टमार्टम पर आपका आखिरी निष्कर्ष क्या है और इसका आधार क्या है?
2. क्या सुशांत के शरीर पर कहीं भी, खासतौर से आंख, गाल, होंठ, गले और पैर पर कोई जख्म के निशान थे?
3. क्या आप अब भी इस दावे पर पूरी तरह कायम हैं कि ये एक आत्महत्या का ही मामला है?
4. क्या पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई?
5. सुशांत का शव कूपर अस्पताल कितने बजे लाया गया?
6. अस्पताल पहुंचने पर शव को कहां और किसकी निगरानी में रखा गया?
7. शव जहां रखा था, क्या ये जगह सीसीटीवी से कवर्ड है?
8. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया देर रात क्यों शुरू की गई?
9. कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार किए बिना शव के पोस्टमार्टम करने की जल्दबाजी की क्या वजह थी?
10. शव को आखिरकार परिवार को कब और किसकी इजाजत के बाद सौंपा गया?
VIDEO