Sushant Case: पिछले 3 घंटे से रिया से CBI की पूछताछ जारी, रिया से पैसों को लेकर सवाल
Advertisement

Sushant Case: पिछले 3 घंटे से रिया से CBI की पूछताछ जारी, रिया से पैसों को लेकर सवाल

सूत्रों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं. 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती से करीब 3:30 घंटे से सीबीआई की पूछताछ जारी. सीबीआई ने रिया से कई सवाल किए. कई जानकारियां भी मांगी है. सीबीआई ने रिया से संपत्ति के साथ-साथ डॉक्टर का पर्चा भी मांगा है. उन्होंने रिया से बैंक खाते और लेन-देन के साथ-साथ सुशांत की कंपनियों की जानकारी भी मांगी है. बता दें, रिया से एसपी नुपूर प्रसाद की टीम डीआरडीओ (DRDO) के गेस्ट हाउस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.  

  1. रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया
  2. पहली बार सीबीआई की टीम कर रही है रिया से पूछताछ
  3. रिया के भाई शोविक से फिर पूछताछ कर रही है CBI

ब्लॉग: अब बस दाऊद का ‘प्रायोजित’ इंटरव्यू देखना बाकी है…

ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती के इस दावे को Ankita Lokhande ने किया खारिज, सुशांत को लेकर बताई ये बातें
 
अब तक की जांच से जो सवाल निकलकर सामने आ रहे हैं, उसके आधार पर ये कुछ सवाल हैं, जो आज सीबीआई रिया से पूछ सकती है...
*आप घर को छोड़कर कब और क्यों गईं?
*सुशांत के अकाउंट से पैसे आपको ट्रांसफर हुए?
*क्या आप सुशांत को दवा देती थीं? 
*आपकी डॉक्टर से सुशांत को लेकर क्या बात होती थी?
*क्या सुशांत सिंह डिप्रेशन में थे?
*क्या आप कूपर अस्पताल गई थीं?
*क्या आप पोस्टमार्टम हाउस में गई थीं?
*महेश भट्ट् से आप क्या-क्या जानकारी शेयर करती थीं?
*क्या आपने सुशांत के किसी स्टाफ को निकाला था?
*क्या आपने सुशांत के किसी स्टाफ को नौकरी पर रखा था?
*क्या आपके परिवार पर सुशांत ने कभी पैसे खर्च किए?
*सुशांत के साथ आपके रिश्ते कैसे थे?
*वाटर स्टोन रिजॉर्ट में ठहरने की सलाह आपने दी थी?  

इन लोगों से भी हो रही है पूछताछ
वहीं, खबर आ रही है कि रिया के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक केशव और नीरज से भी डीआरडीओ (DRDO) के गेस्ट हाउस में CBI पूछताछ कर रही है. पिछले एक साल में हुए खर्चों, कंपनी में हिस्सेदारी, सुशांत सिंह के अकाउंट से निकाले गए पैसों से जुड़ी पूछताछ शोविक के सामने ही CA संदीप श्रीधर और जनवरी 2020 तक अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती से की जा सकती है. वहीं, दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी एक्शन में आ चुकी है. NCB ने अपनी जांच शुरू करते हुए कुछ इनफॉर्मर और संदिग्धों से बातचीत कर रही है. इन संदिग्धों से टीम बंद कमरे में पूछताछ कर रही है. अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जांच एजेंसी को ड्रग्स नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: Rhea Chakraborty को सुशांत की बहन ने दिया करारा जवाब, कहा- 'तुम्हारी इतनी हिम्मत...'

सिद्धार्थ पिठानी ने किया था ये खुलासा 
सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी ने हाल ही में CBI को बताया था कि रिया के घर छोड़ने से पहले यानी 8 जून को 8 हार्ड ड्राइव नष्ट किए गए थे. सुशांत और रिया की मौजूदगी में ये हार्ड ड्राइव नष्ट कराए गए थे. ड्राइव को नष्ट करने के लिए आईटी प्रोफेशनल आए थे. उस वक्त कमरे में दीपेश सावंत और कुक नीरज सिंह भी मौजूद था.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

ये भी देखें-

Trending news