VIDEO: 24 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने लिया कौन सा फैसला! बोलीं: 'मेरी जिंदगी बदल गई'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं अब एक वीडियो में उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा राज खोला है, जानिए 24 की उम्र में ऐसा क्या हुआ कि सुष्मिता की जिंदगी बदल गई...
Written ByRitu Tripathi|Last Updated: Aug 01, 2019, 07:28 PM IST
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं अब एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है जिसमें उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा राज खोला है. जी हां! सुष्मिता सेन ने बताया कि मात्र 24 साल की उम्र में उन्होंने एक ऐसा निर्णय लिया जिसके बाद उनका जीवन काफी बदल गया.
इस वीडियो में सुष्मिता सेन फिक्की के एक कार्यक्रम में बैठी दिख रही हैं, जहां उन्होंने अपने जीवन में हैदराबाद का महत्व बताते हुए यह बताया कि कैसे एक टॉप एक्ट्रेस होते हुए उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया. यह फैसला था सिंगल मदर बनने का फैसला, जिसके बाद उन्हें अपने जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. देखिए यह वीडियो...
याद दिला दें कि अपने कैरियर के चरम पर होते हुए सुष्मिता सेन ने 24 वर्ष की उम्र में एक बच्ची को एडॉप्ट कर उसकी मां बनने का फैसला लिया था. जिससे सभी चौंक गए थे. इस वीडियो में सुष्मिता सेन ने बताया कि कैसे इस बड़े फैसले ने उनकी जिंदगी को स्थिर बना दिया था.
सुष्मिता ने आगे बात करते हुए कहा कि वह समय उनके लिए काफी कठिन भी था, क्योंकि उनका एक्टिंग करियर उस समय टॉप पर था. लेकिन मुझे अपने उस फैसले पर हमेशा गर्व होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'किसी भी मां-बाप के पास बच्चों का होना एक बहुत बड़ा आशीर्वाद होता है.'
बता दें कि सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं, इन दोनों को सुष्मिता ने एडॉप्ट किया है. उनकी बड़ी बेटी का नाम रिनी सेन और छोटी बेटी का नाम अलीशा सेन है. सुष्मिता सेन आए दिन अपनी बेटियों के साथ कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.