B'day: तापसी हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में हैं शामिल, कभी मनहूस मानते थे लोग
Advertisement
trendingNow1557571

B'day: तापसी हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में हैं शामिल, कभी मनहूस मानते थे लोग

पंजाबी बैकग्राउंड की तापसी पन्नू ने 2010 में राघवेंद्र राव की तेलुगू फिल्म 'झुम्माण्डि नादां' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की. लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में तापसी को बहुत बुरे दिन देखने पड़े. एक समय ऐसा भी था जब लोग उन्हें बैड लक हीरोइन मानने लगे थे. 

तापसी पन्नू (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 9 साल पहले तेलुगू फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आज तापसी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. ठतना ही नहीं तापसी हाइऐस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में जगह बनाने में भी कामयाब रही हैं. आज इस बेहतरीन अदाकारा का 32वां बर्थडे है. बता दें कि तापसी ने बॉलीवुड रीमेक फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से एंट्री की थी. तापसी बॉलीवुड में फिल्म 'पिंक' के बाद काफी फेमस हुई हैं. इसी के साथ तापसी ने फीमेल लीड फिल्म 'नाम शबाना' में भी काम किया है. तापसी इन दिनों कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. 

पंजाबी बैकग्राउंड की तापसी पन्नू ने 2010 में राघवेंद्र राव की तेलुगू फिल्म 'झुम्माण्डि नादां' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की. लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में तापसी को बहुत बुरे दिन देखने पड़े. एक समय ऐसा भी था जब लोग उन्हें बैड लक हीरोइन मानने लगे थे. 

तापसी पन्नू ने बहन के बर्थडे पर गिफ्ट की यह लग्जरी कार! इमोशनल VIDEO हुआ VIRAL

एमबीए करने जा रही लड़की बन गई हीरोइन 
एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने बताया कि मैं कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग कर पॉकेट मनी अर्न करती थी. पढ़ाई के दौरान कैट के एग्जाम में मैं 88% मार्क्स से क्वालिफाई किया. एमबीए करने की सोच ही रही थी कि फिल्म का ऑफर मिल गया. इसके बाद मैंने तीन फिल्मों में काम किया जो फ्लॉप रहीं. इसके बाद से मुझे फिल्मों में बैड लक एक्ट्रेस कहा जाने लगा. आपको बता दूं, इन फिल्मों में बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने काम किया था. लेकिन फ्लॉप होने पर Bad Luck लाने का आरोप मुझ पर था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

I wonder what I like more being in front of mic or in front of camera...  #ActorWhoLovesToTalk

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

छेड़छाड़ करने वाले शख्स को सिखाया सबक 
तापसी बताती हैं कि बैडलक का तमगा मिलने के बाद कोई भी एक्टर मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं था. वहीं एक प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म के लिए फाइनल कर लिया, डेट भी फिक्स कर ली. लेकिन आखिरी मिनट पर मुझे मूवी से निकाल कर किसी बड़ी एक्ट्रेस को ले लिया गया. एक्टर-एक्ट्रेस की सेम फीस की बात तो छोड़िए मुझे तो बेसिक अमाउंट पाने के लिए भी लड़ना पड़ता था. फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने खुद के साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मैं दिल्ली में एक कीर्तन पर गई थी. भीड़ के बीच बैठीं तो मुझे एक आदमी ने पीछे से गलत इरादे से पकड़ने की कोशिश की. मैंने उसकी तरफ देखा भी नहीं. बस उसकी उंगली पकड़ी और ऐसे घुमाया कि वह दर्द से चिल्लाने लगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news