नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय रही हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटो और वीडियोज शेयर कर रही हैं. ऐसे में अब उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तापसी अपनी बहनों के साथ 'Biggini Shoot' गाने पर मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में तापसी के बॉयफ्रेंड मैथियास बो भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो में स्विमिंग पूल के पास तापसी और उनकी बहने शगुन और इवानिया भी काफी फनी अंदाज में डांस कर रही हैं. तीनों बहनों का ये वीडियो सोशल मीडिया धूम मचा रहा है. बीच बीच में गाने में लिप्सिंग करते हुए मैथियास बो भी लोगों के चेहरे पर स्माइल ला रहे हैं
आपको बता दें कि यशराज मुखाते का वायरल ट्रैक 'Biggini Shoot' इन दिनों सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. वहीं अब इस गाने पर झूमती हुईं तापसी पन्नू ने इस गाने को और भी वायरल कर दिया है. तापसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'तो... मालदीव में ये पन्नू बहनें क्या कर रही हैं???' इसके साथ उन्होंने #BigginiShoot को हैशटैग किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी जल्द ही क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में लीड किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा तापसी 'रश्मि रॉकेट' और 'लूप लपेटा' में भी नजर आने वाली हैं.