Raha Kapoor को देखने के लिए बेताब हैं `बड़े भैया` Taimur Ali Khan! Ranbir-Alia की बेटी से इस दिन पहली बार मिलेगा कपूर खानदान
Alia Bhatt Ranbir Kapoor ने 6 नवंबर, 2022 को अपने घर एक खूबसूरत बेटी का स्वागत किया जिनका नाम उन्होंने `राहा कपूर` (Raha Kapoor) रखा है. हाल ही में एक खबर आई है कि करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी छोटी बहन राहा को देखने के लिए बेताब हैं. यह भी पता चला कि कपूर खानदान आलिया-रणबीर की परी से पहली बार कब मिलेगा...
Taimur excited to meet Raha Kapoor: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 6 नवंबर, 2022 को एक नन्ही सी बच्ची के पेरेंट्स बने. बता दें कि इस परी का नाम रणबीर की मां और बच्ची की दादी, एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने 'राहा' (Raha Kapoor) रखा है. आलिया की डिलीवरी को करीब एक महीना होने वाला है लेकिन अब तक कपूर खानदान बच्ची से नहीं मिला है. परिवार के करीब एक सोर्स से पता चला है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बड़े बेटे, तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपनी छोटी बहन को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. साथ ही, इस सोर्स से यह भी पता चला है कि कपूर खानदान राहा से पहली बार कब मिलेगा...
Raha Kapoor को देखने के लिए बेताब हैं 'बड़े भैया' Taimur
राहा कपूर घर की सबसे छोटी हैं और इसलिए जाहिर सी बात है कि पूरा परिवार उनसे मिलने के लिए काफी एक्साइटेड है. परिवार के एक करीबी से यह पता चला है कि राहा से मिलने की सबसे ज्यादा बेताबी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे, तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को है. सोर्स से पता चलता है कि करीना ने जब अपने बेटे को राहा के पैदा होने की खबर दी थी और उनसे कहा था कि वो फिर से बड़े भाई बन गए हैं तो तैमूर बहुत खुश हुए थे. करीना के बड़े बेटे राहा को देखना चाहते हैं और उन्हें अपनी गोद में भी खिलाना चाहते हैं.
Ranbir-Alia की बेटी से इस दिन पहली बार मिलेगा कपूर खानदान
इसी सोर्स से यह भी पता चला है कि अब तक तो रणबीर और आलिया की बेटी से परिवार का कोई भी सदस्य नहीं मिला है लेकिन जल्द एक फैमिली गेट-टूगेदर होने वाला है. कहा जा रहा है कि 6 दिसंबर, 2022 को, राहा के फर्स्ट मन्थ बर्थडे पर, पूरा कपूर खानदान अपने घर की सबसे छोटी सदस्य से मिलने के लिए इकट्ठा होगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.