नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) लंबे समय बाद अपनी पत्नी काजोल (Kajol) के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. दोनों एक बार फिर फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' में नजर आने वाले हैं. अजय देवगन ने अब फिल्म से काजोल (Kajol) का FIRST LOOK रिलीज कर दिया है. काजोल (Kajol) का FIRST LOOK सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
बॉलीवुड में रहते हुए ये फिल्म अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म बनने जा रही है. इसलिए इस फिल्म का अजय देवगन के हर फैंन को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर यानी कल मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है. लेकिन आज सुबह से ही ट्विटर पर #TanhajiTheUnsungWarriorTrailer ट्रेंड कर रहा है. देखिए फिल्म से काजोल का मराठा लुक...
Savitribai Malusare - Tanhaji ke saahas ka sahara... aur unke bal ki shakti. #TanhajiTheUnsungWarrior in cinemas 10th January 2020. TANHAJI TRAILER TOMORROW@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/i2CcMbWcAa
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 18, 2019
इस लुक को शेयर करते हुए अजय देवगन ने काजोल के किरदार से भी लोगों का परिचय कराया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'सावित्री बाई मालुसरे: तानाजी के साहस का सहारा और उनके बल की शक्ति'. इस कैप्शन से ही जाहिर हो रहा है कि फिल्म में काजोल का किरदार काफी महत्वपूर्ण दिखाया जाएगा.
Rishton ka farz… Ya mitti ka karz? #TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. TANHAJI TRAILER IN 2 DAYShttps://t.co/sXidJTvZep@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 17, 2019
हालांकि बीते दिनों से ही अजय देवगन अपनी इस फिल्म के हर कैरेक्टर को दर्शकों के साथ इंट्रोड्यूज कराने में जुटे हैं. बीते दिनों फिल्म से सैफ अली खान का लुक भी सामने आया था जो काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा फिल्म के टीजर को भी बेहद पसंद किया जा रहा है.
Ek taraf Mughlon ki aandhi... Dusri taraf muthi bhar Maratha. #TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. TANHAJI TRAILER IN 3 DAYShttps://t.co/dqOOYcquq1@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 16, 2019
फिल्म में कालोज और अजय देवगन के साथ सैफ अली खान, शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ऐतिहासिक घटनाओं पर बनी यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.