सोना महापात्रा के साथ आईं तनुश्री दत्ता! बोलीं- 'पारिवारिक चैनल अनु मलिक को जज कैसे बना सकता है'
Advertisement
trendingNow1598170

सोना महापात्रा के साथ आईं तनुश्री दत्ता! बोलीं- 'पारिवारिक चैनल अनु मलिक को जज कैसे बना सकता है'

रियलिटी शो में बतौर जज काम करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक (Anu Malik) के खिलाफ मैदान में आईं तनुश्री दत्ता (Tanushree dutta)...

सोना महापात्रा के साथ आईं तनुश्री दत्ता! बोलीं- 'पारिवारिक चैनल अनु मलिक को जज कैसे बना सकता है'

मुंबई: एक्ट्रेस और देश में #MeToo आंदोलन शुरू करने वालीं तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) बीते साल काफी चर्चा में रही. वहीं अब भी तनुश्री ने अपनी लड़ाई को न्याय मिलने तक जारी रखने का फैसला लिया है. वह आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वहीं अब तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) #MeToo की लड़ाई लड़ रही सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mahapatra) का साथ देती दिख रही हैं. 

तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अनु मलिक के वापस एक रिएलिटी शो के जज बनने को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से इस मामले में सोना महापात्रा के साथ हूं. सोना महापात्रा इंडियन आइडल में अनु मलिक की बहाली को लेकर न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. मुझे सबसे ज्यादा झटका लगा इस बात का लगा कि खुद को पारिवारिक चैनल कहने वाला एक चैनल अनु मलिक को कैसे अपना जज बना सकता है.'  

fallback

उन्होंने आगे कहा, 'जब कई शिक्षित, प्रतिभाशाली, उच्च निपुण, बुद्धिमान, उच्च प्रोफ़ाइल महिलाएं उनके खिलाफ उत्पीड़न की अपनी कहानियों के साथ आगे आई हैं. तो क्या जिम्मेदार लोगों के लिए सिर्फ टीआरपी से मतलब है? हमारे मानवीय मूल्य क्या हैं? और दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को अपने कर्मों के लिए जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए? और उन सभी आरोपों के सामने आने के बाद उसे फिर से क्यों बहाल किया जाए? यह गंभीरता से चैनल टीम के साथ-साथ रचनाकारों और शो के प्रबंधन की मानसिकता पर सवाल उठाता है. यह उन सह-न्यायाधीशों की मानसिकता पर भी गंभीर संदेह रखता है जो विशेष रूप से नेहा कक्कड़ के शो का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए थे.'

उन्होंने इसके आगे कहा, ''सोना मोहपात्रा जैसी बहादुर, बोल्ड और गतिशील महिलाओं को क्यों नहीं जज बनाया जा सकता. जो मन की शांति और स्वास्थ्य खोने के बावजूद अच्छी लड़ाई लड़ती हैं? आवाज उठाने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए.'' 

याद दिला दें कि जहां #MeToo अभियान में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर को आरोपी बताया था वहीं सोना माहापात्रा के साथ कई लड़कियों ने अनु मलिक पर भी आरोप लगाए थे.

ये वीडियो भी देखें:

लीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news