यू-ट्यूब पर भड़के अनुपम खेर, साइट से गायब हुआ The Accidental Prime Minister का ट्रेलर
topStories1hindi485048

यू-ट्यूब पर भड़के अनुपम खेर, साइट से गायब हुआ The Accidental Prime Minister का ट्रेलर

लगातार विवादों में चल रही The Accidental Prime Minister को लेकर नई खबर सामने आई है कि फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब से गायब हो गया है.

यू-ट्यूब पर भड़के अनुपम खेर, साइट से गायब हुआ The Accidental Prime Minister का ट्रेलर

नई दिल्ली : अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर 27 दिसंबर को लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही देर बाद यू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड करने लगा. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही इस फिल्म की रिलीज पर बट्टा लगता नजर आ रहा है. लगातार विवादों में घिर रही इस फिल्म को लेकर नई खबर सामने आई है कि फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब से गायब कर दिया गया है. इस बात से अनुपम खेर भड़के हुए हैं और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के साथ इस बात को साझा किया है. 


लाइव टीवी

Trending news