The Archies Trailer: कभी सुहाना तो कभी खुशी कपूर के साथ रोमांटिक हुए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, मजेदार है 'द आर्चीज' का ट्रेलर
Advertisement
trendingNow11951697

The Archies Trailer: कभी सुहाना तो कभी खुशी कपूर के साथ रोमांटिक हुए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, मजेदार है 'द आर्चीज' का ट्रेलर

The Archies Film Trailer Released: जोया अख्तर की मचअवेटेज फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में ना केवल कॉलेज स्टूडेंट्स की दोस्ती दिखाई गई है, बल्कि पेड़ काटकर वहां पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन हो रहा है. इस मुद्दे को भी उठाया गया है. 

'द आर्चीज' ट्रेलर रिलीज
'द आर्चीज' ट्रेलर रिलीज

The Archies Trailer: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) का मचअवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में कॉलेज, दोस्ती, फन के अलावा एक ड्रीम पार्क की कहानी दिखाई गई है. ये ट्रेलर शुरू से लेकर आखिर तक मजेदार है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड फिल्म को हॉलीवुड का फील दिया गया है. ये ट्रेलर रिलीज होते ही मिनटों में वायरल हो गया.

द आर्चीज की कहानी

जोया अख्तर निर्देशित फिल्म द आर्चीज की कहानी 60 के दशक में ले जजाती है. अमेरिकी कॉमिक बुक सीरीज द आर्चीज पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर पुर्तगालियों से गोवा को आजाद कराने से शुरू होता है. फिर कहानी 6 दोस्तों की दिखाई जाती है. जहां नोकझोंक, टीनएज रोमांस साथ देखने को मिलता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

द आर्चीज का ट्रेलर हुआ वायरल

द आर्चीज के ट्रेलर में मेन कैरेक्टर आर्ची एंड्रियूज का किरदार अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं. तजो वेरोनिका लोज की भूमिका में सुहाना खान हैं. वेरोनिका एक ऐसी टीनएजर हैं जो अपने हाई स्कूल में खूब पॉपुलर हैं. वेरोनिका एक बड़ी बिजनेस फैमिली है. तो वहीं खुशी कपूर वेरोनिका की बेस्ट फ्रेंड या बेट्टी कपूर का रोल निभा रही हैं जो आर्ची से प्यार करती है. वहीं जगहेड के रोल में मिहिर हैं जो आर्ची के बेस्ट फ्रेंड है. फिल्म में आर्चीज कभी वेरोनिका के साथ रोमांस तो तभी बेट्टी कपूर के प्यार में पड़े दिख रहे हैं. लेकिन इन 6 दोस्तों की दोस्ती में दरार तब आती है जब वेरोनिका के पापा जो बड़े बिजनेसमैन है एक ग्रीन पार्क को खत्म करके बड़ा प्लाजा बनाने की प्लानिंग करते हैं. बता दें, जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिल्म 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;